बिहार : राजद नेता की पत्नी ने भाजपा को दिया वोट, नाराज़ पति ने सरेराह की पिटाई  

बिहार में चुनावी रंजिश ने पारिवारिक विवाद का रूप ले लिया। राजद (RJD) से जुड़े एक यादव नेता ने अपनी पत्नी की सरेराह पिटाई कर दी, क्योंकि उसने मतदान के दौरान भाजपा (BJP) को वोट देने की बात कही थी। घटना के बाद स्थानीय राजनीति में हड़कंप मच गया है।

बिहार के एक जिले में राजद समर्थक यादव नेता की पत्नी ने भाजपा को वोट देने पर अपने ही पति से मारपीट झेलनी पड़ी। बताया जा रहा है कि मतदान के बाद महिला ने अपने रिश्तेदारों के बीच यह कहा कि उसने भाजपा को वोट दिया है, जिस पर उसके पति को गुस्सा आ गया। गुस्से में आकर उसने पत्नी के साथ सरेआम मारपीट कर दी।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि चुनावी मतभेदों को लेकर पति-पत्नी के बीच कई दिनों से तनाव चल रहा था। अब यह मामला राजनीतिक रंग ले चुका है, जहां भाजपा और राजद दोनों ही दल इस घटना पर एक-दूसरे को घेरने में लगे हैं।

Exit mobile version