CBI की बड़ी कार्रवाई : रिश्वतखोरी केस में भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल गिरफ्तार, ढाई करोड़ से अधिक की नकदी बरामद

दिल्ली ब्रेकिंग न्यूज़ |

नई दिल्ली। भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए Central Bureau of Investigation ने भारतीय सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी को गिरफ्तार किया है। CBI ने लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा और एक निजी व्यक्ति विनोद कुमार को रिश्वतखोरी और आपराधिक साजिश के गंभीर आरोपों में हिरासत में लिया है। यह मामला 19 दिसंबर 2025 को दर्ज किया गया था, जिसके बाद लगातार निगरानी और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर यह कार्रवाई की गई।

CBI के अनुसार, लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा वर्तमान में उप योजना अधिकारी (अंतरराष्ट्रीय सहयोग एवं निर्यात) के पद पर रक्षा उत्पादन विभाग, रक्षा मंत्रालय  में तैनात थे। जांच में सामने आया है कि उन्होंने दुबई स्थित एक निजी कंपनी के इशारे पर सरकारी कार्यों में अनुचित लाभ पहुंचाने के बदले 18 दिसंबर 2025 को ₹3 लाख की रिश्वत स्वीकार की।

छापेमारी में चौंकाने वाली बरामदगी

CBI द्वारा की गई तलाशी में भारी मात्रा में नकदी और आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। दिल्ली स्थित आवास से: 3 लाख रुपए (रिश्वत की रकम), 2.23 करोड़ रुपए नकद, श्रीगंगानगर (राजस्थान) स्थित आवास से 10 लाख रुपए नकद इसके अलावा कई महत्वपूर्ण दस्तावेज़, डिजिटल साक्ष्य और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की गई है, जिनकी जांच की जा रही है।

कई शहरों में एक साथ छापे

CBI ने इस मामले में श्रीगंगानगर (राजस्थान), बेंगलुरु, जम्मू सहित कई स्थानों पर एक साथ छापेमारी की। वहीं, नई दिल्ली स्थित सरकारी कार्यालय में तलाशी की कार्रवाई अभी भी जारी है। एजेंसी यह पता लगाने में जुटी है कि इस भ्रष्टाचार नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है तथा रिश्वत की कुल रकम और लेन-देन का दायरा कितना बड़ा है। CBI अधिकारियों का कहना है कि यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा सौदों की पारदर्शिता से जुड़ा है, इसलिए जांच को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी, ताकि पूछताछ के जरिए पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।

Exit mobile version