मुरैना/ग्वालियर । मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां ग्वालियर निवासी अरमान खान नामक युवक पर एक युवती को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगा है। युवती के परिजनों की शिकायत पर मुरैना पुलिस थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, फरार युवती का नाम पूजा (बदला हुआ नाम) बताया जा रहा है।
क्या है पूरा मामला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अरमान खान निवासी ग्वालियर, लंबे समय से मुरैना की रहने वाली पूजा के संपर्क में था। परिजनों का आरोप है कि अरमान ने युवती को झांसा देकर अपने साथ ले गया और अब उसका कोई पता नहीं चल रहा है। घटना के सामने आने के बाद युवती के परिजनों ने मुरैना थाने पहुंचकर गंभीर आरोपों के तहत मामला दर्ज करवाया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी
मुरैना थाने की पुलिस ने युवक अरमान खान के खिलाफ आईपीसी की धारा 366 (अपहरण) सहित अन्य संभावित धाराओं के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवती की लोकेशन ट्रैक करने का प्रयास किया जा रहा है और ग्वालियर पुलिस से समन्वय कर पूछताछ की जा रही है।
अंतर-जनपदीय मामला, कई कोणों से जांच
यह मामला ग्वालियर और मुरैना के बीच आपसी संबंध और सामाजिक पृष्ठभूमि को लेकर भी संवेदनशील माना जा रहा है। पुलिस ने कहा है कि युवती की सहमति, उम्र और युवक की मंशा की पूरी तरह जांच की जा रही है। परिजनों की ओर से अरमान खान पर लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने और धर्म आधारित भ्रम फैलाने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं, जिनकी जांच में पुलिस गहराई से जुटी है।
सुरक्षा व सामाजिक शांति के दृष्टिकोण से मामला संवेदनशील
इस प्रकार के प्रकरणों में सामाजिक सौहार्द और कानून-व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की प्रमुख प्राथमिकता है। पुलिस ने आम नागरिकों से शांति बनाए रखने और जांच में सहयोग करने की अपील की है।
ग्वालियर का अरमान खान मुरैना की युवती को लेकर हुआ फरार, मुरैना थाने में केस दर्ज
