
देहरादून/हरिद्वार। 18 दिसंबर 2022 को उत्तराखंड में हुए बहुचर्चित अंकिता भंडारी मर्डर केस को देश अभी भूला भी नहीं था कि अब एक कथित ऑडियो ने इस मामले को फिर से सुर्खियों में ला दिया है। इस हत्याकांड में पहले ही BJP नेता के पुत्र सहित तीन आरोपियों को सजा हो चुकी है, लेकिन उस समय से ही यह आरोप लगता रहा कि किसी VVIP की भूमिका को जांच एजेंसियों ने नजरअंदाज किया।
अब ज्वालापुर के पूर्व BJP विधायक सुरेश राठौर और उनकी कथित दूसरी पत्नी उर्मिला के बीच बातचीत का एक ऑडियो सामने आया है, जिसने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। इस कथित ऑडियो में सुरेश राठौर, अंकिता भंडारी हत्याकांड में दुष्यंत कुमार गौतम का नाम लेते हुए सुने जा रहे हैं। दुष्यंत कुमार गौतम वर्तमान में राज्यसभा सांसद, BJP के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखंड प्रभारी हैं।
ऑडियो में सुरेश राठौर यह दावा करते हुए सुनाई देते हैं कि हत्या वाली रात दुष्यंत गौतम उसी रिजॉर्ट में मौजूद थे, जहां अंकिता की मौत हुई। बातचीत में यह भी कहा गया है कि अनैतिक संबंधों को लेकर विवाद हुआ था। इतना ही नहीं, सुरेश राठौर यह भी दावा करते हैं कि एक BJP नेत्री के पास पार्टी के एक वरिष्ठ नेता से जुड़े कई ऑडियो-वीडियो मौजूद हैं।
हालांकि इस ऑडियो की प्रामाणिकता की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन इसके सामने आते ही राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर BJP पर सीधा हमला बोला है और अंकिता भंडारी केस की दोबारा, निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यदि ऑडियो में लगाए गए आरोप सही हैं, तो यह राज्य और देश की राजनीति के लिए बेहद गंभीर मामला है।
वहीं ऑडियो में शामिल बताई जा रही उर्मिला अपने बयान पर कायम हैं और उन्होंने भी मामले की पुनः जांच की मांग का समर्थन किया है। दूसरी ओर BJP की ओर से अब तक इस ऑडियो को लेकर कोई स्पष्ट आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
फिलहाल, यह कथित ऑडियो अंकिता भंडारी हत्याकांड में VVIP एंगल को फिर से चर्चा के केंद्र में ले आया है। सवाल यह है कि क्या जांच एजेंसियां एक बार फिर इस मामले की परतें खोलेंगी, या यह मामला भी राजनीतिक बयानबाजी तक ही सीमित रह जाएगा।
Not : यह समाचार सोशल मीडिया से प्राप्त जानकारी के आधार पर है । प्रजापारखी इस की पुष्टि नहीं करता है।






