नई दिल्ली । प्यार ना जात देखता है, ना देश, और ना ही सीमाएं। इस बात को सच कर दिखाया है अमेरिका की फोटोग्राफर Jaclyn Forero और भारत के आंध्र प्रदेश के चंदन ने। इन दोनों की लव स्टोरी इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
इंस्टाग्राम लव स्टोरी की शुरुआत तब हुई जब Jaclyn की चंदन से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर बातचीत शुरू हुई। धीरे-धीरे ये बातचीत दोस्ती में बदली और फिर इस दोस्ती ने प्यार का रूप ले लिया। Jaclyn ने जब महसूस किया कि वो चंदन के बिना नहीं रह सकती, तो उन्होंने सात समंदर पार भारत आने का फैसला कर लिया।
Jaclyn Forero की भारत यात्रा ने इस प्रेम कहानी को नया मोड़ दिया। वह चंदन से मिलने भारत आईं और दोनों ने कुछ खूबसूरत पल एक साथ बिताए। अब दोनों ने अमेरिका में एक साथ सेटल होने की योजना बनाई है। यानी इस लव स्टोरी का अगला पड़ाव अमेरिका है, जहां दोनों अपना नया जीवन शुरू करने जा रहे हैं।
इस अमेरिकन-इंडियन लव स्टोरी ने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया है। हजारों यूज़र्स इस प्रेम कहानी को सराह रहे हैं और इसे एक प्यारी और प्रेरणादायक लव स्टोरी बता रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रिया:
एक यूज़र ने लिखा: “ये होती है सच्ची मोहब्बत, जिसमें न फासला मायने रखता है और न ही सरहदें।”
दूसरे ने मजाकिया अंदाज़ में लिखा: “भाई चंदन ने तो सच में खेल कर दिया!”
अमेरिकी फोटोग्राफर को हुआ भारतीय युवक से प्यार, इंस्टाग्राम से शुरू हुई कहानी अब अमेरिका तक पहुँची, वायरल हुई इंटरनेशनल लव स्टोरी
