सूरत में 23 वर्षीय ट्यूशन टीचर नाबालिग छात्र को लेकर भागी, 5 महीने की गर्भवती निकली

– दावा किया बच्चा 13 वर्षीय छात्र का है, पुलिस ने किया खुलासा

गुजरात के सूरत शहर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 23 साल की ट्यूशन टीचर ने अपने 13 वर्षीय छात्र को लेकर फरार हो गई। घटना के चार दिन बाद पुलिस ने दोनों को ढूंढ निकाला और महिला टीचर को हिरासत में ले लिया। मामले की जांच के दौरान जो तथ्य सामने आए, उन्होंने हर किसी को हैरान कर दिया है।

गर्भवती टीचर का दावा – बच्चा छात्र का है
पुलिस पूछताछ में महिला टीचर ने बताया कि वह 5 महीने की गर्भवती है और उसका दावा है कि पेट में पल रहा बच्चा उसी नाबालिग छात्र का है। उसने स्वीकार किया कि इसी कारण वह छात्र को अपने साथ लेकर भागी थी, क्योंकि वह दोनों साथ रहना चाहते थे।

छात्र ने भी कबूल किया संबंधों का सच
पुलिस ने जब छात्र से पूछताछ की, तो उसने भी यह स्वीकार किया कि वह टीचर के साथ कई बार शारीरिक संबंध बना चुका है। दोनों के बीच हुए संबंधों को लेकर छात्र ने खुलकर जानकारी दी, जिसे पुलिस ने दर्ज कर लिया है।

मेडिकल जांच में हुआ बड़ा खुलासा
इस मामले में मेडिकल जांच भी कराई गई, जिसमें यह पुष्टि हुई कि 13 साल का नाबालिग छात्र शारीरिक रूप से पिता बनने में सक्षम है। हालांकि, कानून के अनुसार 18 साल से कम उम्र के किसी भी व्यक्ति के साथ यौन संबंध POCSO एक्ट के तहत अपराध की श्रेणी में आता है।

पुलिस ने महिला टीचर को किया गिरफ्तार, कानूनी कार्रवाई शुरू
पुलिस ने महिला टीचर के खिलाफ POCSO एक्ट, बलात्कार और अपहरण जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। अब मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है और छात्र को काउंसलिंग और संरक्षण के लिए विशेष टीम को सौंपा गया है।


Exit mobile version