अगर ऑफिस लाइफ बोरिंग लगती है… तो ये खबर पढ़ लीजिए
अगर आपको लगता है कि आपकी ऑफिस लाइफ नीरस और उबाऊ है, तो अमेरिका से आई यह खबर आपका मूड पूरी तरह बदल देगी। अमेरिका के विस्कॉन्सिन राज्य के एक अस्पताल में एक साथ 14 नर्सों के प्रेग्नेंट होने की खबर इस समय सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त तरीके से वायरल हो रही है।
हॉस्पिटल बना ‘बेबी बूम ज़ोन’
यह अनोखा मामला किसी अफवाह या संयोग की कहानी नहीं है, बल्कि खुद हॉस्पिटल स्टाफ द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। सभी 14 नर्सें एक ही समयावधि में गर्भवती हैं और जल्द ही मातृत्व अवकाश पर जाने वाली हैं। हॉस्पिटल प्रशासन ने भी इस खबर को सकारात्मक रूप में लिया है और इसे
“वर्कप्लेस बॉन्डिंग और पॉजिटिव एनवायरमेंट का उदाहरण” बताया है।
स्टाफ ने खुद उड़ाया मज़ाक, पोस्ट हुई वायरल
नर्सों ने मिलकर अपने बेबी बंप के साथ ग्रुप फोटो शेयर की, जिसके साथ मज़ेदार कैप्शन लिखा गया “हम एक-दूसरे का ख्याल भी रखते हैं और खुशियाँ भी साथ-साथ मनाते हैं।”
इसके बाद यह पोस्ट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। लोग कमेंट कर रहे हैं ये हॉस्पिटल है या फैमिली प्लानिंग सेंटर?” ऐसी टीम हो तो ऑफिस कभी बोरिंग नहीं हो सकता!”
हॉस्पिटल की तैयारी पूरी
हॉस्पिटल प्रबंधन ने बताया कि सभी नर्सों के लिए मैटरनिटी लीव प्लान तैयार है। अतिरिक्त स्टाफ की व्यवस्था की जा रही है। आने वाले महीनों में हॉस्पिटल में बेबी शॉवर जैसा माहौल रहेगा
सोशल मीडिया पर क्यों हो रही है चर्चा?
क्योंकि आज के समय में जहां लोग ऑफिस स्ट्रेस और वर्क-लाइफ बैलेंस से जूझ रहे हैं, वहीं यह खबर खुशी, सामूहिकता और इंसानी जुड़ाव का खूबसूरत उदाहरण बनकर सामने आई है।
एक ही हॉस्पिटल में 14 नर्सें एक साथ प्रेग्नेंट, सोशल मीडिया पर छाई खबर
