दरभंगा का युवक गिरफ्तार: पीएम मोदी, CM नीतीश और विधायक मैथिली ठाकुर के फर्जी-अश्लील कंटेंट पोस्ट करने का आरोप

दरभंगा । बिहार के दरभंगा में सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे फर्जी और आपत्तिजनक कंटेंट के एक गंभीर मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इंस्टाग्राम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और BJP विधायक मैथिली ठाकुर के खिलाफ फर्जी-आपत्तिजनक वीडियो और फोटो पोस्ट करने वाले युवक को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला साइबर क्राइम और प्रतिष्ठित हस्तियों की छवि धूमिल करने से जुड़ा है।
दरभंगा के पंकज कुमार यादव को गुजरात से दबोचा गया
सूत्रों के मुताबिक, दरभंगा जिले के रहने वाले पंकज कुमार यादव ने इंस्टाग्राम पर शीर्ष राजनीतिक हस्तियों के खिलाफ मॉर्फ्ड, फर्जी और आपत्तिजनक वीडियो-फोटो अपलोड किए थे। यह कंटेंट तेजी से वायरल हो रहा था, जिसके बाद दरभंगा साइबर थाने में मामला दर्ज हुआ। पुलिस ने तकनीकी आधार पर लोकेशन ट्रेस कर 22–23 नवंबर 2025 की रात उसे गुजरात के जामनगर से गिरफ्तार किया। अधिकारी ने बताया कि आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर दरभंगा लाया जा रहा है।
साइबर पुलिस करेगी विस्तृत पूछताछ
दरभंगा साइबर पुलिस अब यह पता लगाएगी कि आरोपी ने यह कंटेंट स्वयं बनाया था या किसी गैंग/ग्रोप के इशारे पर पोस्ट कर रहा था। उसके फोन, लैपटॉप और सोशल मीडिया अकाउंट की फॉरेंसिक जांच भी की जाएगी।
IPC + IT Act के तहत FIR दर्ज
आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट और भारतीय दंड संहिता (IPC) की गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें फर्जी डिजिटल कंटेंट तैयार करना, मानहानि, आपत्तिजनक सामग्री का प्रसार, लोक-शांति भंग करने की मंशा जैसे आरोप शामिल हैं।
पुलिस का कहना है कि इस तरह की डिजिटल अपराध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ताकि सोशल मीडिया का दुरुपयोग रोका जा सके।



