देहरादून में CM आवास कूच कर रहीं महिला अभ्यर्थियों पर बवाल: पुलिस कांस्टेबल ने महिला को जड़ा थप्पड़, फिर मचा हंगामा

देहरादून। नर्सिंग स्टाफ भर्ती में अनियमितताओं और लंबित नियुक्तियों को लेकर सोमवार को देहरादून में बड़ा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच कर रहीं महिला अभ्यर्थियों के मार्च के दौरान एक ऐसा वाकया सामने आया जिसने पूरे प्रदर्शन को उग्र कर दिया। रास्ता रोकने पर तैनात एक पुलिस कांस्टेबल द्वारा एक महिला अभ्यर्थी को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल होने के बाद पूरा माहौल तनावपूर्ण हो गया।
थप्पड़ मारते ही भड़का गुस्सा, सड़क पर हंगामा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला अभ्यर्थियों का जत्था बैरिकेड्स पार कर CM आवास की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान एक पुलिस कॉन्स्टेबल और एक महिला अभ्यर्थी के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद कॉन्स्टेबल ने उसे जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। घटना होते ही अन्य अभ्यर्थी उग्र हो गए और मौके पर भारी हंगामा शुरू हो गया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि थप्पड़ लगने के बाद भीड़ ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी तेज कर दी और कुछ देर के लिए धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई। बड़ी संख्या में मौजूद सुरक्षा बलों ने किसी तरह हालात संभाले।
नर्सिंग भर्ती में देरी से नाराज अभ्यर्थी
महिला अभ्यर्थियों का आरोप है कि नर्सिंग स्टाफ भर्ती प्रक्रिया लंबे समय से अटकी हुई है, जिससे हजारों युवतियों का भविष्य प्रभावित हो रहा है। वे मांग कर रही थीं कि सरकार जल्द से जल्द नियुक्ति प्रक्रिया को अंतिम रूप दे और विज्ञापित पदों पर पारदर्शी तरीके से भर्ती की जाए।



