National

जो छात्रा मेरे पर्सनल रूम में जितनी देर रुकेगी, उसे उतने अच्छे नंबर दिए जाएंगे: दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पर छात्रा का आरोप

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जुड़ा गंभीर आरोप | वायरल वीडियो से मचा हड़कंप

नई दिल्ली । देश की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) एक बार फिर गंभीर आरोपों के घेरे में आ गई है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में एक छात्रा ने एक प्रोफेसर पर बेहद संवेदनशील और शर्मनाक आरोप लगाए हैं। छात्रा का दावा है कि प्रोफेसर ने उससे कहा कि “जो छात्रा मेरे पर्सनल रूम में जितनी देर रुकेगी, उसे उतने अच्छे नंबर दिए जाएंगे।” इस आरोप ने न सिर्फ विश्वविद्यालय प्रशासन बल्कि पूरे शिक्षा तंत्र की जवाबदेही पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

क्या है पूरा मामला?

वायरल वीडियो में छात्रा खुलकर आरोप लगाती नजर आ रही है कि जब उसने इस कथित व्यवहार का विरोध किया, तो मामला यहीं नहीं रुका। छात्रा के अनुसार, वीडियो सामने आने के बाद DU के प्रिंसिपल ने ही उसे उस प्रोफेसर के कमरे में जाकर “बात करने” को कहा, जिसे छात्रा ने साफ शब्दों में खारिज कर दिया। इसके बाद आरोप है कि विभागाध्यक्ष (HOD) ने छात्रा पर दबाव बनाते हुए कहा कि अपनी पुरानी रील और वीडियो डिलीट करो, तुम यूनिवर्सिटी का बहुत छोटा सा हिस्सा हो। अगर वीडियो डिलीट नहीं की तो यूनिवर्सिटी स्तर की कार्रवाई हो सकती है।

छात्रा को चुप कराने का प्रयास?

इस पूरे घटनाक्रम ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्या शिकायत करने वाली छात्रा को ही डराया और चुप कराया जा रहा है?
क्या आरोपित प्रोफेसर पर निष्पक्ष और पारदर्शी जांच होगी? या फिर संस्थान की छवि बचाने के नाम पर मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है?

महिला सुरक्षा और शिक्षा संस्थानों की जवाबदेही

यह मामला केवल एक छात्रा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह महिला सुरक्षा, कैंपस में सुरक्षित माहौल और उच्च शिक्षण संस्थानों की जवाबदेही से सीधे जुड़ा है। यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो यह विश्वविद्यालय प्रशासन की गंभीर विफलता मानी जाएगी।

Related Articles