National

आगरा: जहरीला लड्डू खिलाकर दंपति की हत्या, नवजात बच्ची रोती मिली बेड पर – व्हाट्सएप ऑडियो से हुआ सनसनीखेज खुलासा

आगरा (उत्तर प्रदेश) ।यूपी के आगरा जिले के शाहगंज क्षेत्र के आजमपाड़ा में एक दंपति की संदिग्ध हालात में मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक की पहचान चांदी की पायल बनाने वाली फैक्ट्री के संचालक विनय उर्फ वीरू (24) और उनकी पत्नी डॉली (21) के रूप में हुई है। दंपति की मौत के बाद उनके घर में 20 दिन की नवजात बच्ची बेड पर अकेली रोती मिली।

जहरीला लड्डू बना मौत का कारण?
पुलिस जांच में सबसे चौंकाने वाली बात तब सामने आई जब मृतक वीरू की मौत से पहले की एक व्हाट्सएप ऑडियो क्लिप सामने आई। इस क्लिप में वीरू अपने साले को बता रहा है कि परिजनों ने उन्हें जहरीला लड्डू खिलाया है। इसके बाद से हत्या की आशंका और गहराती जा रही है।

ऑडियो क्लिप से हड़कंप, परिवार पर शक की सुई:
इस व्हाट्सएप ऑडियो संदेश के आधार पर पुलिस ने परिवार के कुछ सदस्यों से पूछताछ शुरू कर दी है। ऑडियो में वीरू साफ तौर पर कह रहा है कि “भैया, लड्डू में ज़हर मिला है… मैं और डॉली अब नहीं बचेंगे।” इस बयान ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

नवजात बच्ची की हालत स्थिर:
घटना के समय नवजात बच्ची बेड पर अकेली रोती मिली। पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। बच्ची को तत्काल चाइल्ड वेलफेयर टीम की देखरेख में ले लिया गया है। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार:
शाहगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि अभी अंतिम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, लेकिन ऑडियो क्लिप को महत्‍वपूर्ण सबूत माना जा रहा है। जाँच हत्या और पारिवारिक विवाद के एंगल से भी की जा रही है।

Related Articles