अयप्पा भक्तों के बीच आक्रोश, अधिकारी को तुरंत हटाया गया, कड़ी कार्रवाई की उठी मांग
सबरीमाला । केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर में बुधवार को एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है। ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस अधिकारी ने कथित रूप से अपनी पैंट की ज़िप खोलकर अयप्पा भक्तों के प्रति अशोभनीय इशारा किया। तीर्थ स्थल जैसे पवित्र स्थान पर इस तरह की हरकत से वहाँ मौजूद श्रद्धालुओं में भारी नाराजगी फैल गई। घटना के तुरंत बाद विरोध बढ़ता देख अधिकारियों ने आरोपी पुलिस कर्मी को मौके से चुपचाप हटा दिया।सूत्रों के अनुसार भक्तों ने जब यह आपत्तिजनक कृत्य देखा, तो उन्होंने पुलिस प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की। सबरीमाला की यात्रा लाखों श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़ी होती है, ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था में लगे किसी अधिकारी द्वारा इस स्तर की अनुचित हरकत को भक्तों ने “अक्षम्य अपराध” बताया है।
भक्तों का कहना है कि सबरीमाला जैसे संवेदनशील धार्मिक स्थल पर तैनात सभी अधिकारियों को अनुशासन, संवेदनशीलता और उच्च आचरण का पालन करना चाहिए। उन्होंने राज्य सरकार और केरल पुलिस से आरोपी अधिकारी पर कठोर विभागीय कार्रवाई, निलंबन तथा जांच की मांग की है।
सोशल मीडिया पर भी यह मामला तेजी से वायरल हो गया है। कई यूज़र्स ने इसे भक्तों का अपमान और धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली हरकत बताते हुए व्यापक स्तर पर निंदा की है। फिलहाल पुलिस विभाग ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा है कि जांच शुरू कर दी गई है और दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
सबरीमाला में शर्मनाक घटना: ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी की अशोभनीय हरकत से भड़के भक्त
