सचखण्ड एक्सप्रेस 19 मई को निरस्त

भोपाल । भारतीय रेलवे ने अनिवार्य कारणों की वजह से **19 मई 2024** को नांदेड़ से अमृतसर के लिए निर्धारित **सचखण्ड एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12715)** को रद्द करने का निर्णय लिया है। इसके परिणामस्वरूप, **21 मई 2024** को अमृतसर से नांदेड़ के लिए प्रस्थान करने वाली **सचखण्ड एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12716)** भी रेल डिब्बों की उपलब्धता न होने के कारण निरस्त रहेगी। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा योजना में संशोधन करें और अधिक जानकारी के लिए रेलवे हेल्पलाइन से संपर्क करें।

Exit mobile version