National

रोहतक ब्रेकिंग न्यूज़: साइबर सेल एएसआई संदीप कुमार ने खुद को मारी गोली, तीन पेज के सुसाइड नोट में IPS अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप

रोहतक / हरियाणा । रोहतक जिले से आई एक चौंकाने वाली खबर ने पुलिस विभाग में हड़कंप मचा दिया है। साइबर सेल में तैनात एएसआई संदीप कुमार ने सोमवार को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक अधिकारी ने तीन पेज का सुसाइड नोट और एक वीडियो मैसेज छोड़कर अपने इस कदम के पीछे के कारण स्पष्ट किए हैं।

सुसाइड नोट में आईपीएस वाई पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार और जातिवाद के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। एएसआई संदीप ने लिखा है कि “वाई पूरन कुमार एक भ्रष्टाचारी अफसर है, उसके खिलाफ कई ठोस सबूत मौजूद हैं।” मृतक ने आरोप लगाया कि आईपीएस अधिकारी ने जातिवाद का सहारा लेकर सिस्टम को हाईजैक किया हुआ है और उनके जैसे ईमानदार कर्मचारियों को झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दी जाती थी।

संदीप कुमार ने लिखा कि “मैं अपनी शहादत देकर न्याय की मांग कर रहा हूं।” उसने यह भी कहा कि गिरफ्तारी और मानसिक प्रताड़ना के डर से उसने आत्महत्या करने का फैसला लिया।

घटना की जानकारी मिलते ही रोहतक पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। वहीं, वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा है कि सुसाइड नोट और वीडियो की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी और आरोपों की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाएगी।

यह मामला अब पूरे हरियाणा पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बन गया है। एएसआई की आत्महत्या ने सिस्टम में व्याप्त कथित भ्रष्टाचार और जातिगत भेदभाव पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Related Articles