एक्सपायरी डेट से खिलवाड़: दिल्ली में नकली ओरियो बिस्कुट फैक्ट्री का भंडाफोड़, बच्चों की सेहत पर बड़ा खतरा

नई दिल्ली। अगर आपका बच्चा भी चॉकलेट बिस्कुट खासकर ओरियो बड़े शौक से खाता है, तो यह खबर आपके लिए बेहद चिंताजनक है। राजधानी दिल्ली में पुलिस ने एक ऐसी अवैध फैक्ट्री का खुलासा किया है, जहां नामी ब्रांड्स के फूड प्रोडक्ट्स की एक्सपायरी डेट बदलकर उन्हें दोबारा बाजार में सप्लाई किया जा रहा था। इस गोरखधंधे में ओरियो बिस्कुट समेत कई लोकप्रिय खाद्य उत्पाद शामिल थे, जिन्हें बच्चे और परिवार रोजाना इस्तेमाल करते हैं।
कैसे हुआ खुलासा
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दिल्ली के बाहरी इलाके में एक गोदामनुमा फैक्ट्री में पुराने और एक्सपायर्ड फूड प्रोडक्ट्स की पैकेजिंग बदलकर उन्हें ताजा बताकर बेचा जा रहा है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में एक्सपायर्ड बिस्कुट, पैकेजिंग मशीनें, नकली लेबल, स्याही और डेट बदलने के उपकरण बरामद किए।
बच्चों की सेहत से सीधा खिलवाड़
विशेषज्ञों के मुताबिक एक्सपायर्ड बिस्कुट और फूड प्रोडक्ट्स खाने से फूड पॉइजनिंग, पेट संक्रमण, एलर्जी और इम्यून सिस्टम पर गंभीर असर पड़ सकता है। बच्चों में इसका खतरा और ज्यादा होता है। पुलिस का कहना है कि आरोपी दुकानदारों और थोक विक्रेताओं को ये प्रोडक्ट्स सस्ते दामों पर सप्लाई कर रहे थे।
कानूनी कार्रवाई और जांच
पुलिस ने इस मामले में खाद्य सुरक्षा अधिनियम और धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। फैक्ट्री संचालकों से पूछताछ की जा रही है कि यह नेटवर्क कितने समय से सक्रिय था और किन-किन इलाकों में सप्लाई की जा रही थी। खाद्य सुरक्षा विभाग को भी सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
माता-पिता के लिए जरूरी सावधानी
बच्चों को देने से पहले एक्सपायरी डेट और पैकेजिंग जरूर जांचें
बहुत सस्ते दाम पर मिलने वाले ब्रांडेड फूड से बचें
किसी भी संदिग्ध प्रोडक्ट की शिकायत खाद्य सुरक्षा विभाग या पुलिस से करें
यह मामला साफ संकेत देता है कि लालच में कुछ लोग बच्चों की सेहत से भी समझौता करने से नहीं हिचकते। सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है।



