National

जैसलमेर से ऑपरेशन सिंदूर की बड़ी खबर! भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर किया जोरदार एयर स्ट्राइक

| Air Strike by Indian Air Force | Operation Sindoor Latest News 2025

जैसलमेर, राजस्थान। भारतीय वायुसेना ने “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी ठिकानों पर एक सटीक और निर्णायक एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया है। सूत्रों के मुताबिक, यह अभियान देर रात करीब 1:30 बजे शुरू हुआ, जब जैसलमेर के वायुसीमा में तेज़ गड़गड़ाहट के साथ लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरी।

ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में स्थित 9 आतंकी लॉन्च पैड्स को टारगेट कर तबाह कर दिया। इस हमले में IAF के फाइटर जेट्स जैसे SU-30 MKI और मिराज 2000 ने भाग लिया।

हाईलाइट्स:

जैसलमेर एयरबेस हाई अलर्ट पर

भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान पूरे एक्शन में

पाकिस्तान के दो फाइटर जेट – F-16 और JF-17 को आकाश एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया

भारत का कोई भी विमान नहीं गिरा, पूरी तरह सफल अभियान

इस्लामाबाद और लाहौर एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें रद्द

पाकिस्तान में अफरातफरी का माहौल, सड़कों पर लोगों की भीड़

भारतीय सेना ने ट्वीट कर दी हमले की पुष्टि


भारत का स्पष्ट संदेश:

“आतंक का जवाब अब सीमा पार भी दिया जाएगा।”
भारतीय सेना ने साफ किया है कि अगर पाकिस्तान आतंकियों को पनाह देगा तो उसे उसके नतीजे भी भुगतने होंगे। ऑपरेशन सिंदूर इसका सटीक उदाहरण बनकर सामने आया है।

जैसलमेर बना रणनीतिक केंद्र:

इस पूरे ऑपरेशन में जैसलमेर वायुसेना अड्डा रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण बना रहा। यहां से उड़ान भरते फाइटर जेट्स ने दुश्मन को चौंकाने वाले अंदाज़ में जवाब दिया।

यह हमला सिर्फ जवाब नहीं, बल्कि एक संदेश है – भारत अब सहन नहीं करेगा।

Related Articles