हापुड़ । उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में हुई 85 लाख रुपये की सनसनीखेज लूट का CCTV फुटेज सामने आने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। यह वारदात 15 दिसंबर को हुई थी, जिसमें बदमाशों ने पूरी फिल्मी स्टाइल में वारदात को अंजाम दिया।
CCTV में क्या दिखा?
वायरल फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि बदमाश पहले पीड़ित की बाइक को जानबूझकर गिराते हैं, फिर पलक झपकते ही नकदी से भरा बैग लूटकर फरार हो जाते हैं। पूरी घटना कुछ ही सेकंड में होती है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि लुटेरे पूरी तैयारी और रेकी के साथ आए थे।
11 दिन बीत गए, लुटेरे अब तक फरार
घटना को 10+ दिन बीत चुके हैं, लेकिन एक भी आरोपी गिरफ्तार नहीं किया जा सका।
हैरानी की बात यह है कि मेरठ जोन/रेंज के वरिष्ठ अधिकारियों ने खुद मामले को गंभीर मानते हुए कई जिलों की पुलिस टीमें अलग-अलग दिशाओं में लगाईं, फिर भी हापुड़ पुलिस के हाथ खाली हैं।
जवाबदेही किसकी?
इतनी बड़ी लूट के बावजूद थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी (CO) पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं, न जवाबदेही तय, न प्रशासनिक कार्रवाई। जिले से लेकर ऊपर तक चुप्पी, सवाल जो जवाब मांगते हैं। जब CCTV फुटेज मौजूद है, तो आरोपी क्यों नहीं पकड़े गए?
क्या स्थानीय पुलिस की लापरवाही इसकी वजह है? क्या बड़े मामलों में भी जवाबदेही तय नहीं होगी?
यह मामला न सिर्फ कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि बड़ी रकम की लूट के बाद भी अगर कार्रवाई नहीं होती, तो अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हो सकते हैं। अब देखना यह है कि वायरल CCTV और बढ़ते दबाव के बाद
हापुड़ पुलिस और मेरठ रेंज के अधिकारी
कब तक चुप रहते हैं, या फिर कोई ठोस कार्रवाई होती है।
फिल्मी स्टाइल में 85 लाख की लूट, CCTV वायरल, हापुड़ पुलिस पर उठे गंभीर सवाल
