पाकिस्तान की फायरिंग में भारतीय सेना के लांसनायक दिनेश शर्मा शहीद, हरियाणा के पलवल में पसरा मातम

Jammu Kashmir LOC News: जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई सीज़फायर उल्लंघन और गोलीबारी में भारतीय सेना के लांसनायक दिनेश शर्मा वीरगति को प्राप्त हो गए। वे हरियाणा के पलवल जिले के निवासी थे और हाल ही में उनकी पोस्टिंग पुंछ में हुई थी।

घटना उस समय की है जब भारत की ओर से एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर अकारण गोलाबारी शुरू कर दी। इस हमले में कई भारतीय जवानों ने दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया, लेकिन लांसनायक दिनेश शर्मा को गंभीर चोटें आईं और उन्होंने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दे दिया।

पलवल के गांव में शोक की लहर
शहीद दिनेश शर्मा की शहादत की खबर जैसे ही पलवल स्थित उनके गांव पहुंची, पूरे इलाके में शोक और गर्व का मिश्रित माहौल छा गया। ग्रामीणों और परिजनों ने बताया कि दिनेश देशभक्ति से ओतप्रोत थे और सेना में सेवा करना उनका सपना था।

परिजनों को जब सेना की ओर से सूचना मिली, तो गांव में श्रद्धांजलि देने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रशासन ने शहीद को सरकारी सम्मान के साथ अंतिम विदाई देने की तैयारी शुरू कर दी है।

भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात
गौरतलब है कि हाल ही में हुई एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की ओर से लगातार सीज़फायर उल्लंघन हो रहा है। पुंछ, राजौरी और केरन जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों में भारतीय सेना लगातार अलर्ट मोड पर है। शहीद लांसनायक दिनेश शर्मा ने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए, जिससे देशभर में शोक और गर्व की भावना फैल गई है।

Exit mobile version