जौनपुर में STP घोटाले पर सवाल उठाने पर भड़के UP सरकार के मंत्री गिरीश चंद यादव, प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर निकले, वीडियो वायरल

जौनपुर, उत्तर प्रदेश: STP घोटाले पर सवाल पूछने पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री **गिरीश चंद यादव** अचानक भड़क गए और प्रेस कॉन्फ्रेंस बीच में ही छोड़कर चले गए। जौनपुर जिले में एक पत्रकार द्वारा STP घोटाले से संबंधित सवाल पूछे जाने पर मंत्री जी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी, जिससे माहौल गर्म हो गया। उनके इस अप्रत्याशित रवैये के कारण मीडिया में काफी हलचल मच गई।

यह घटना तब हुई जब पत्रकार ने STP (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) घोटाले पर सवाल उठाया, जिससे मंत्री गिरीश चंद यादव असहज हो गए और बिना किसी जवाब के प्रेस कॉन्फ्रेंस को छोड़कर चले गए। उनकी इस प्रतिक्रिया ने जनता और मीडिया में सवालों की झड़ी लगा दी है, और यह मामला अब सुर्खियों में आ गया है।

https://www.prajaparkhi.page/wp-content/uploads/2024/09/VID-20240904-WA0480.mp4
Exit mobile version