नई दिल्ली । आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में भारतीय राजनीति में शुचिता के शिल्पकार, जननायक, राष्ट्रधर्म के निर्भीक प्रहरी, पूर्व प्रधानमंत्री एवं ‘भारत रत्न’ से अलंकृत श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्मजयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित पुष्पांजलि सभा में उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर आदरणीय प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री धर्मपाल जी भाईसाहब के साथ अटल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके राष्ट्रवादी विचारों और आदर्शों का स्मरण किया गया।
स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी भारतीय राजनीति के ऐसे विरल और कालजयी व्यक्तित्व थे, जिनमें राजनीति, कविता और राष्ट्रभावना एक ही आत्मा में समाहित थीं। वे ऐसे राजनेता थे जिनकी वाणी में संयम, विचारों में गंभीरता और कर्मों में राष्ट्रहित की सर्वोच्च प्राथमिकता स्पष्ट रूप से दृष्टिगोचर होती थी।
अटल जी ने राजनीति को सत्ता की नहीं, बल्कि सेवा, संवाद और सद्भाव की परंपरा से जोड़ा और लोकतांत्रिक मूल्यों को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया। सभा में उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अटल जी के राष्ट्र प्रथम के संकल्प, सुशासन के आदर्श और लोकतांत्रिक मर्यादाओं को आत्मसात करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रदेश के माननीय पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्मजयंती की पूर्व संध्या पर पुष्पांजलि सभा आयोजित
