ग्वालियर।बदेशभर में करोड़ों रुपये की ठगी के गंभीर मामले में ग्वालियर पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल खड़े हो गए हैं। ग्वालियर निवासी संदीप मिठास ने पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक, ग्वालियर को दिनांक 10.12.2025 को आवेदन देकर वर्ष 2022 में दर्ज कराई गई FIR पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि चार वर्षों से फरार चल रहा मुख्य आरोपी संजय सिन्हा, जिस पर देश के विभिन्न थानों में 35 से अधिक FIR दर्ज हैं और जिसने कथित रूप से करीब 400 करोड़ रुपये का घोटाला किया है, उसके बावजूद ग्वालियर में दर्ज मामले में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
प्रार्थी के अनुसार थाना ठाटीपुर, ग्वालियर में FIR क्रमांक 0636 दिनांक 24.08.2022 को संजय सिन्हा एवं योगराज शर्मा के विरुद्ध धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज कराया गया था। इसके बाद भी आज तक विवेचना या गिरफ्तारी की दिशा में कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया। संदीप मिठास का कहना है कि उनके साथ लगभग 15 लाख रुपये की ठगी की गई थी, लेकिन पुलिस कार्रवाई के अभाव में आरोपी लगातार कानून को चकमा देता रहा।
आवेदन में यह भी बताया गया है कि वर्तमान में आरोपी संजय सिन्हा गैंगस्टर एक्ट के तहत थाना सदर बाजार, जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) में जेल में बंद है, जहां उसकी विवेचना थाना प्रभारी परमिंदर पाल (मोबाइल: 8218521841) द्वारा की जा रही है। इसके बावजूद ग्वालियर पुलिस द्वारा संबंधित FIR में कोई समन्वयात्मक कार्रवाई नहीं की गई। संदीप मिठास ने आशंका जताई है कि 16.12.2025 को होने वाली सुनवाई में यदि आरोपी को जमानत मिल जाती है, तो वह फिर से फरार हो सकता है, जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।
मामले की पृष्ठभूमि में बताया गया कि ‘इच्छापूर्ति’ नामक कंपनी के माध्यम से संजय सिन्हा और योगराज शर्मा ने देश के अलग-अलग राज्यों और शहरों में लोगों को होलसेल स्टोर खोलने का झांसा देकर मार्जिन मनी के नाम पर भारी रकम एकत्र की। पैसे लेने के बाद न तो कोई माल उपलब्ध कराया गया और न ही निवेशकों की राशि लौटाई गई। आरोप है कि कंपनी ने अपने ऑफिस बार-बार बदल लिए, जिससे पीड़ितों को गुमराह किया गया।
पीड़ितों का दावा है कि दिल्ली सहित कई स्थानों पर शिकायत करने के प्रयास किए गए, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। कुछ मामलों में पीड़ितों को उलझे हुए प्रकरणों में फंसा देने का भी आरोप लगाया गया, जिससे अन्य पीड़ितों ने थानों के चक्कर लगाने से परहेज किया। केवल चुनिंदा मामलों में ही FIR दर्ज हो सकी, जबकि अधिकांश शिकायतकर्ताओं को आश्वासन देकर लौटा दिया गया।
अब जबकि आरोपी जेल में है, पीड़ितों की मांग है कि ग्वालियर पुलिस तत्काल FIR पर कार्रवाई करे, विवेचना आगे बढ़ाए, ट्रांजिट रिमांड एवं समन्वय के माध्यम से आरोपी से पूछताछ सुनिश्चित करे और ठगी की रकम की रिकवरी की दिशा में ठोस कदम उठाए। पीड़ितों का कहना है कि यह केवल एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि देशव्यापी आर्थिक अपराध का मामला है, जिसमें निष्पक्ष और त्वरित कार्रवाई ही न्याय का रास्ता है।
400 करोड़ की ठगी के आरोपी पर FIR लंबित, ग्वालियर पुलिस से कार्रवाई की गुहार
सहारनपुर जेल में बंद आरोपी, जमानत से पहले कार्रवाई न होने पर फरारी की आशंका
