25 नवम्बर को दिल्ली घेरेंगे देशभर के कर्मचारी, NMOPS के बैनर तले OPS बहाली की सबसे बड़ी रैली

नई दिल्ली। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (NMOPS) के बैनर तले 25 नवम्बर को राजधानी दिल्ली में एक ऐतिहासिक प्रदर्शन होने जा रहा है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली (OPS), NPS/UPS समाप्ति, निजीकरण के विरोध और RTE से पूर्व नियुक्त शिक्षकों पर थोपी गई TET अनिवार्यता समाप्त करने की मांग को लेकर हजारों की संख्या में दिल्ली कूच करेंगे।
इस विशाल रैली का नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु करेंगे।

विजय बन्धु ने कहा कि NMOPS बीते वर्षों से OPS बहाली के लिए लगातार संघर्षरत है, जिसका नतीजा है कि राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड और हिमाचल प्रदेश में OPS बहाल हो चुकी है। पंजाब सरकार ने भी घोषणा की थी, लेकिन संगठन मांग करता है कि OPS को पूर्ण रूप से लागू किया जाए।
उन्होंने याद दिलाया कि 1 अक्टूबर 2023 की रामलीला मैदान महारैली, जिसमें 15–20 लाख कर्मचारी जुटे, ने सरकार पर बड़ा दबाव बनाया, जिसके बाद केंद्र ने NPS से UPS की ओर शिफ्ट किया। लेकिन हमारा लक्ष्य UPS नहीं, हूबहू OPS बहाली है।

राष्ट्रीय महासचिव स्थित प्रज्ञा ने बताया कि UPS को अब तक सिर्फ 3% कर्मचारियों ने स्वीकार किया है, जबकि 97% ने इसे पूरी तरह खारिज कर दिया। उन्होंने सवाल उठाया कि कई पेंशन लेने वाले सांसद-विधायक तो सुरक्षित, लेकिन 1 करोड़ कर्मचारी जिसमें सेना व पैरामिलिट्री के जवान भी एक अदद OPS से वंचित क्यों?

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुखजीत सिंह ने कहा कि NMOPS की टीम शांतिपूर्ण और अनुशासित तरीके से शक्ति-प्रदर्शन करेगी और OPS बहाली से कम किसी चीज़ पर तैयार नहीं।
मीडिया प्रभारी प्रदीप ठाकुर ने कहा कि जिन राज्यों ने OPS लागू कर दी है, वहां कर्मचारियों का NPS फंड अब तक वापस नहीं मिला है, NMOPS इसकी तत्काल वापसी की मांग करता है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय लिया गया कि देशभर के शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारी 25 नवम्बर को दिल्ली कूच करेंगे, और OPS बहाली तक आंदोलन जारी रहेगा।

Exit mobile version