National

लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने मिथुन भाई की दुकान पर बनवाई थी दाढ़ी, अब भेजा खास तोहफा

आजमगढ़। उत्तरप्रदेश में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आजमगढ़ की मिथुन भाई की कटिंग दुकान पर अपनी दाढ़ी बनवाई थी। अब, राहुल गांधी ने उस दुकान के लिए कुर्सियां, इनवर्टर और अन्य जरूरी सामान भेजकर मिथुन भाई को एक खास तोहफा दिया है।

दुकान संचालक मिथुन भाई ने इस उपहार पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, “राहुल गांधी मेरे लिए भगवान समान हैं। मेरी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि मैं ये सब खरीद पाता। उनके इस स्नेहपूर्ण उपहार से मैं बेहद आभारी हूँ।”

Related Articles