National

सीहोर में डॉ. अंबेडकर नगर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस को मिला ठहराव

  ट्रेन ठहराव: यात्रियों की सुविधा के लिए 19323/19324 डॉ. अंबेडकर नगर-भोपाल-डॉ. अंबेडकर नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस को सीहोर स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव।
– समय सारणी: सुबह 09:30/09:32 बजे और शाम 17:45/17:47 बजे।
– प्रभावी तारीख: 11 जून 2024 से लागू।
भोपाल, मध्यप्रदेश: रेल मंत्रालय ने यात्रियों की सुविधा और आमजनता की मांग को ध्यान में रखते हुए पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली गाड़ी संख्या 19323/19324 डॉ. अंबेडकर नगर-भोपाल-डॉ. अंबेडकर नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस का सीहोर स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव देने का निर्णय लिया है।

ठहराव का समय:
गाड़ी संख्या 19323 डॉ. अंबेडकर नगर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस का सीहोर स्टेशन पर आगमन सुबह 09:30 बजे और प्रस्थान 09:32 बजे होगा। वहीं, गाड़ी संख्या 19324 भोपाल-डॉ. अंबेडकर नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस का सीहोर स्टेशन पर आगमन शाम 17:45 बजे और प्रस्थान 17:47 बजे होगा। यह ठहराव 11 जून 2024 से लागू होगा।

यात्री सुविधा:
यात्री अब इस ठहराव का लाभ उठाकर यात्रा कर सकते हैं। ठहराव की जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 या ऑनलाइन प्राप्त की जा सकती है।

Related Articles