बेंगलुरु में 7.11 रुपए करोड़ की कैश वैन लूट का खुलासा: फर्जी RBI अधिकारी बनकर की थी वारदात, पुलिस ने 60 घंटे में पकड़े आरोपी

बेंगलुरु। शहर में दिनदहाड़े हुई 7.11 रुपए करोड़ की एटीएम कैश वैन लूट का बेंगलुरु पुलिस ने सिर्फ 60 घंटे में पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने इस हाई-प्रोफाइल मामले में तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके कब्जे से 5.76 रुपए करोड़ नकद बरामद कर लिया गया है। इस तेज कार्रवाई को बेंगलुरु पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है।
फर्जी RBI अधिकारी बनकर दिया था वारदात को अंजाम
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने खुद को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के अधिकारी बताकर सुरक्षा कर्मियों को गुमराह किया। इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से कैश वैन से करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गए। इस पूरी घटना ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे।
पुलिस की तेज कार्रवाई, CCTV, मोबाइल ट्रैकिंग और तकनीकी टीम की भूमिका अहम
लूट की खबर मिलते ही बेंगलुरु सिटी पुलिस की स्पेशल टीमों ने कई इलाकों में लगातार combing ऑपरेशन चलाया। CCTV फुटेज की विस्तृत विश्लेषण, मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग, और तकनीकी निगरानी की मदद से पुलिस आरोपी गिरोह तक पहुँची। करीब 60 घंटे की ताबड़तोड़ जांच के बाद पुलिस ने तीन प्रमुख आरोपियों को दबोच लिया।
5.76 करोड़ बरामद, बाकी राशि की खोज जारी
हालाँकि चोरी की कुल राशि 7.11 रुपए करोड़ थी, पर अभी तक 5.76 रुपए करोड़ की ही रिकवरी हो पाई है। पुलिस बाकी रकम की बरामदगी के लिए दबिश दे रही है और अन्य सह-आरोपियों की भी तलाश जारी है।
पुलिस ने की कार्रवाई की सराहना
बेंगलुरु सिटी पुलिस कमिश्नर ने बयान जारी कर कहा कि यह टीम वर्क और तेज़ जांच का परिणाम है। शहर में कानून-व्यवस्था मजबूत है, और हम किसी भी तरह के संगठित अपराध को बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस खुलासे के बाद शहर में राहत की लहर है, जबकि पुलिस की चौकसी और बढ़ा दी गई है।



