National

बड़ी खबर: लाल किले के पास कार में धमाका, गृह मंत्री अमित शाह बोले, कल उच्च-स्तरीय बैठक होगी

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम बड़ा धमाका हुआ। गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि शाम करीब 7 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ, जिससे आसपास खड़ी 3 से 4 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। गृह मंत्री शाह खुद घटनास्थल पर पहुँचे और स्थिति का जायज़ा लिया। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और कल एक उच्च-स्तरीय बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें सुरक्षा एजेंसियों और दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।

शाह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं इस घटना पर लगातार नज़र बनाए हुए हैं और हर अपडेट ले रहे हैं। विस्फोट के बाद एनएसजी, फॉरेंसिक टीम और बम डिटेक्शन स्क्वॉड मौके पर पहुंच गए हैं। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और जांच जारी है।

Related Articles