भोपाल । रेलवे Vigilance की निवारक जांच (Preventive Check) में एक बार फिर बड़ा मामला सामने आया है। बीना से रानी कमलापति स्टेशन के बीच 11 दिसंबर 2025 को ट्रेन संख्या 12156 NZM–RKMP एक्सप्रेस में की गई सघन जांच के दौरान सतर्कता विभाग ने तीनों रेलवे टीटीई के पास से ₹36,900 की अघोषित नकदी बरामद की। पूरा मामला जांच के बाद रेलवे प्रशासन के लिए गंभीर चौकसी का संकेत माना जा रहा है।
NZM–RKMP एक्सप्रेस में सतर्कता जांच, तीन TTE पर गिरी गाज
बीना–रानी कमलापति रूट पर चलते हुए 11.12.2025 को रेलवे सतर्कता विभाग ने ट्रेन संख्या 12156 एनजेडएम–आरकेएमपी एक्सप्रेस में निवारक जांच चलाई। इस दौरान तीनों टीटीई डी.के. साहू, अनुज मोर्या और शिल्पी पर संदिग्ध गतिविधियों के चलते पूछताछ की गई। जांच में इनके पास से कुल 36,900/- रुपए की नकदी मिली, जिसका कोई वैध विवरण ये अधिकारी प्रस्तुत नहीं कर सके। विभागीय टीम के अनुसार पहले टीटीई के पास से 8,500 रुपए, दूसरे टीटीई से 13,550 रुपए, तीसरे टीटीई से 14,850 रुपए बरामद हुए। संपूर्ण राशि को तत्काल सरकारी खाते में जमा करा दिया गया है। अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की गई है।
दो TTE प्रथम AC के B-केबिन में सोते हुए मिले
जांच टीम को यह भी पता चला कि ड्यूटी के दौरान दो टीटीई प्रथम AC B-केबिन में गहरी नींद में सोते मिले, जबकि उस समय यात्रियों की टिकट जांच और सीट सत्यापन का कार्य जारी रहना चाहिए था। रेलवे नियमों के तहत यह गंभीर लापरवाही मानी जाती है।
रेलवे प्रशासन सख्त, कार्रवाई की तैयारी
विजिलेंस की इस कार्रवाई के बाद रेलवे प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह जांच रेलवे में यात्रियों से अनधिकृत रूप से वसूली रोकने और सेवा सुधार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
सतर्कता विभाग की बड़ी कार्रवाई: NZM–RKMP एक्सप्रेस में तीन TTE से 36,900 रुपए की अघोषित नकदी जब्त, दो TTE AC कोच में सोते मिले
