National

CBI का बड़ा एक्शन: पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा, पत्नी रजिया सुल्ताना पर बेटे की हत्या और साजिश का केस दर्ज

CBI ने दर्ज किया हत्या और साजिश का मामला, पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना भी आरोपी के रूप में शामिल

नई दिल्ली/चंडीगढ़। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) मोहम्मद मुस्तफा, उनकी पत्नी और पंजाब सरकार की पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना, समेत अन्य लोगों के खिलाफ हत्या और आपराधिक साजिश का गंभीर मामला दर्ज किया है। यह मामला उनके बेटे अकील अख्तर की संदिग्ध मौत से जुड़ा हुआ है, जो अब हत्या के रूप में दर्ज हुआ है।

बेटे की मौत को पहले बताया गया था आत्महत्या

सूत्रों के अनुसार कुछ महीने पहले मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की मौत को पहले आत्महत्या बताया गया था। लेकिन परिवार के कुछ करीबी लोगों और स्थानीय पुलिस की जांच में विरोधाभास सामने आए, जिसके बाद इस मामले को CBI को सौंपा गया। प्रारंभिक जांच में कई संदिग्ध वित्तीय और पारिवारिक विवादों के संकेत मिले, जिससे अब मामला हत्या और साजिश के आरोपों में बदल गया है।

CBI ने दर्ज किए गंभीर आरोप

CBI ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302 (हत्या), 120B (साजिश) और अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। जांच एजेंसी ने बताया कि वह जल्द ही इस प्रकरण में पूछताछ और साक्ष्य एकत्र करने की प्रक्रिया शुरू करेगी।

राजनीतिक हलकों में हलचल

पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा पंजाब के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रहे हैं और कांग्रेस शासन के दौरान उनका राजनीतिक प्रभाव भी रहा है। उनकी पत्नी रजिया सुल्ताना मालेरकोटला से पूर्व कांग्रेस विधायक और मंत्री रह चुकी हैं। CBI की इस कार्रवाई ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।

CBI जांच से खुल सकते हैं कई राज़

जांच एजेंसी ने इस मामले को “संवेदनशील और उच्च-प्रोफाइल” बताया है। CBI के एक अधिकारी ने कहा कि जांच में कई अहम तथ्य सामने आ सकते हैं जो अब तक छिपे हुए थे। एजेंसी अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट, मोबाइल रिकॉर्ड्स और वित्तीय लेनदेन की भी जांच कर रही है।

Related Articles