
लखनऊ/काज़ीगुंड । डॉ. शाहीन केस से जुड़े एक अहम मोड़ पर उत्तर प्रदेश एंटी टेररिज्म स्क्वाड (ATS) ने जम्मू-कश्मीर के काज़ीगुंड इलाके से एक मेडिकल छात्र मोहम्मद आरिफ मीर को हिरासत में लिया है। सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई खुफिया इनपुट के आधार पर की गई है, जिसमें उसके डॉ. शाहीन नेटवर्क से संभावित संबंधों के संकेत मिले थे। जानकारी के अनुसार मोहम्मद आरिफ मीर खगुंड क्षेत्र का निवासी है और मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था। बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए जाने से ठीक पहले आरिफ ने अपनी मां और मंगेतर से वीडियो कॉल पर बात की थी, जिसके बाद एटीएस की टीम ने उसे शांतिपूर्वक कस्टडी में लिया। जांच एजेंसियों ने उसके मोबाइल, लैपटॉप और सोशल मीडिया अकाउंट्स को सीज कर लिया है ताकि नेटवर्क की गहराई से जांच की जा सके।
एजेंसियाँ अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि क्या आरिफ किसी आतंकी संगठन या संदिग्ध ऑनलाइन नेटवर्क के संपर्क में था, और डॉ. शाहीन केस से उसका संबंध किस स्तर तक था। शुरुआती जांच में कुछ डिजिटल ट्रेल्स और चेट्स सामने आए हैं, जिनकी जांच फॉरेंसिक टीम कर रही है। एटीएस अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में कई और लोगों से पूछताछ की जा सकती है। सूत्रों का मानना है कि यह गिरफ्तारी डॉ. शाहीन मॉड्यूल के ऑनलाइन कनेक्शन और वित्तीय ट्रांजेक्शन की जांच में बड़ा सुराग दे सकती है।



