त्रिपुरा और गुजरात से दो बड़ी खबरें: बांग्लादेशी हिंदू परिवार और 17 घुसपैठिए पकड़े गए, BSF करेगी देश से बाहर निष्कासन प्रक्रिया शुरू

खोवाई (त्रिपुरा)/अहमदाबाद (गुजरात): भारत-बांग्लादेश सीमा से अवैध घुसपैठ की दो बड़ी घटनाएं सामने आई हैं। त्रिपुरा के खोवाई इलाके में देर रात एक बांग्लादेशी हिंदू परिवार को स्थानीय लोगों ने पकड़ा, जो बताया जा रहा है कि बांग्लादेश में अत्याचार और हिंसा से बचकर सीमा पार कर भारत आया था। वहीं, दूसरी ओर गुजरात के अहमदाबाद में 17 बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जो बिना वैध दस्तावेज़ के देश में रह रहे थे।
त्रिपुरा के मामले में ग्रामीणों ने परिवार को संदिग्ध गतिविधियों के चलते पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि परिवार धार्मिक उत्पीड़न से बचने के लिए बांग्लादेश से भागकर भारत पहुंचा था। जांच के दौरान तीन स्थानीय युवकों को भी हिरासत में लिया गया है, जिन पर इस परिवार की मदद कर सीमा पार करवाने का आरोप है। इनसे BSF और पुलिस की संयुक्त टीम पूछताछ कर रही है।
उधर अहमदाबाद पुलिस ने छापेमारी में 17 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया, जो मजदूरी के नाम पर शहर में रह रहे थे। जांच में सामने आया कि सभी के पास कोई वैध वीज़ा या पासपोर्ट नहीं है। गुजरात पुलिस ने मामले की जानकारी BSF और गृह मंत्रालय को भेज दी है।
सूत्रों के अनुसार, जल्द ही BSF इन सभी अवैध प्रवासियों को देश से बाहर भेजने की प्रक्रिया (Deportation) शुरू करेगी।
इन दोनों घटनाओं ने एक बार फिर बांग्लादेशी घुसपैठ, हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार और सीमा सुरक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दों को केंद्र में ला दिया है। प्रशासन ने कहा है कि मामले की जांच संवेदनशीलता और सुरक्षा दृष्टि से पूरी गंभीरता से की जा रही है।




