
भोजन में मिलावट और स्वच्छता कानूनों पर गंभीर सवाल
गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से खाद्य स्वच्छता और कानून व्यवस्था को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां स्थित ए-वन चिकन प्वाइंट नामक होटल/ढाबे में रोटी बनाते समय कर्मचारी द्वारा उस पर थूकने का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। आरोपी की पहचान जावेद अंसारी के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल
जानकारी के अनुसार, रोटी बनाते समय जावेद अंसारी द्वारा जानबूझकर रोटी पर थूकने की घटना किसी ग्राहक या मौजूद व्यक्ति ने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर ली। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों में आक्रोश फैल गया। नागरिकों ने इसे न केवल खाद्य सुरक्षा कानूनों का उल्लंघन, बल्कि जनस्वास्थ्य के साथ गंभीर खिलवाड़ बताया।
पुलिस ने तुरंत की कार्रवाई
वीडियो के संज्ञान में आते ही गाजियाबाद पुलिस हरकत में आई। संबंधित थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की सुसंगत धाराओं, खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, और स्वच्छता नियमों के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और यह भी देखा जा रहा है कि क्या इससे पहले भी इस तरह की हरकतें की गई थीं।
खाद्य विभाग भी अलर्ट
घटना के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने भी ए-वन चिकन प्वाइंट की जांच शुरू कर दी है। प्रतिष्ठान की स्वच्छता, लाइसेंस, कर्मचारियों की मेडिकल जांच और खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की पड़ताल की जा रही है। नियमों के उल्लंघन की पुष्टि होने पर होटल के खिलाफ लाइसेंस निरस्तीकरण और भारी जुर्माने की कार्रवाई हो सकती है।





