मेलबर्न । मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ अपने मेलबर्न कॉन्सर्ट के दौरान भावुक हो गईं। तीन घंटे की देरी से पहुंचने के कारण उन्होंने दर्शकों से माफी मांगी और मंच पर फूट-फूटकर रो पड़ीं।
नेहा कक्कड़ का भावुक बयान:
नेहा ने आंसू रोकते हुए कहा,
“दोस्तों, आप वाकई बहुत प्यारे हैं! आपने धैर्य रखा, इतनी देर तक इंतजार किया। मुझे इससे नफरत है, मैंने कभी किसी को इंतजार नहीं करवाया। मैं बहुत खेद महसूस कर रही हूं! यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। आज आप लोग मेरे लिए समय निकालकर आए हैं, मैं सुनिश्चित करूंगी कि आप सभी झूम उठें।”
फैंस का मिला मिला-जुला रिएक्शन
कुछ फैंस ने नेहा के इमोशनल होने पर सहानुभूति जताई। वहीं, कुछ ने कॉन्सर्ट में इतनी देरी से आने को गैर-पेशेवर बताया। सोशल मीडिया पर इस वाकये का वीडियो वायरल हो रहा है।
मेलबर्न कॉन्सर्ट में नेहा कक्कड़ हुई भावुक, देर से पहुंचने पर मांगी माफी, फूट-फूटकर रोईं
