कंगना रनौत ने की जया बच्चन की जमकर तारीफ, बदले सुर ने किया फैंस को हैरान
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत एक बार फिर जया बच्चन को लेकर सुर्खियों में हैं। हालांकि, इस बार उनके सुर बदले हुए हैं। कंगना, जो पहले जया बच्चन की आलोचना कर चुकी हैं, ने हाल ही में एक चर्चा के दौरान दिग्गज एक्ट्रेस की जमकर तारीफ की।
कंगना रनौत ने जया बच्चन को हिंदी सिनेमा की गरिमामयी अभिनेत्रियों में से एक बताते हुए कहा, “वे अपने जमाने की महिला सशक्तिकरण का प्रतीक थीं।” कंगना ने आगे कहा, “जया बच्चन हमारी सबसे सफल एक्ट्रेसेस में से एक हैं। 70 के दशक में जब उन्होंने *गुड्डी* जैसी फिल्में कीं, तो उन्होंने महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया। वह फिल्म इंडस्ट्री की सबसे सम्मानित महिलाओं में से एक हैं, और जिस तरह से वह राज्यसभा में खुद को प्रस्तुत करती हैं, वह सराहनीय है।”
कंगना की यह तारीफ इसलिए भी हैरान करने वाली है क्योंकि पहले सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ड्रग्स केस में जया बच्चन की चुप्पी पर कंगना ने सवाल उठाए थे। इस पर कंगना ने कहा, “अगर हमारे बुजुर्ग कुछ कहते हैं, तो हमें उसका बुरा नहीं मानना चाहिए।”
वहीं, कंगना इन दिनों अपनी आगामी फिल्म *इमरजेंसी* को लेकर चर्चा में हैं, जो इस महीने के पहले सप्ताह में रिलीज होनी थी। लेकिन सेंसर सर्टिफिकेशन के कारण इसकी रिलीज टल गई, और फैंस को अब इसकी नई तारीख का इंतजार है।
गौरतलब है कि कंगना रनौत अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। वह अक्सर बॉलीवुड स्टार्स पर खुलकर टिप्पणी करती हैं। जया बच्चन भी उनके निशाने पर रही हैं, लेकिन इस बार कंगना ने उनकी सराहना कर सभी को चौंका दिया है।