Entertainment

भैया जी’ को पहले दिन नहीं मिला खास रिस्पॉन्स

श्रीकांत’ से करना पड़ रहा मुकाबला
मुंबई । बालीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘भैया जी’ को दर्शकों से पहले दिन खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। मनोज बाजपेयी की करियर की 100वीं फिल्म ‘भैया जी’ को बॉक्स ऑफिस पर ‘श्रीकांत’ से मुकाबला करना पड़ रहा है। राजकुमार राव स्टारर ‘श्रीकांत’ 15 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है और हर दिन करोड़ो में कलेक्शन कर रही है।
इस बायोपिक के आगे मनोज बाजपेयी की ‘भैया जी’ टिक नहीं पाई है और पहले दिन महज 1.35 करोड़ की ही कमाई कर पाई है। वहीं ‘श्रीकांत’ ने 15वें दिन भी 1.30 करोड़ का कारोबार किया है। अब देखने वाली बात होगी कि ‘भैया जी’ वीकेंड पर ‘श्रीकांत’ को मात दे पाती है या नहीं। एक्शन थ्रिलर ‘भैया जी’ का निर्देशन सिर्फ एक बंदा काफी है फेम निर्देशक अपूर्व कार्की सिंह ने किया है। इस फिल्म को लेकर काफी उम्मीदें थीं और इसका बज भी काफी देखा जा रहा था। फिल्म में मनोज बाजपेयी एक देसी अवतार में नजर आ रहे हैं। हर बार की तरह मनोज ने एक बार फिर ‘भैया जी’ में अपनी दमदार एक्टिंग से प्रभावित किया है। वहीं बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म बेहतर ओपनिंग करने से चूक गई है। इन सबके बीच ‘भैया जी’ की रिलीज के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़ें भी आ गए हैं। फिल्म में मनोज बाजपेयी भैया जी हैं।
भैया जी की अधेड़ उम्र में शादी हो रही है। इस वजह से उनका छोटा भाई दिल्ली से आने वाला होता है। लेकिन स्टेशन पर एक बाहुबली का भाई उसकी हत्या कर देता है। इसके बाद भैयाजी अपने लाडले भाई की हत्या का बदला लेने के लिए हथियार उठा लेते हैं। फिल्म में मनोज बाजपेयी के अलावा विपिन शर्मा, सुविंदर विक्की ने अहम रोल प्ले किया है। बता दें कि मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘भैया जी’ का दर्शकों को काफी इंतजार था। इस फिल्म के ट्रेलर ने एक अच्छी एक्शन फिल्म की झलक पेश की थी, जो पूरी नहीं हो पाई। प्रदर्शन से पूर्व आशा की जा रही थी कि यह बॉक्स ऑफिस के सन्नाटे को तोड़ने में सफल होगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

Related Articles