राज्य उपभोक्ता आयोग का बड़ा फैसला, विमल पान मसाला विज्ञापन पर शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को नोटिस

भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य उपभोक्ता आयोग ने एक अहम आदेश जारी करते हुए विमल पान मसाला के विज्ञापन पर कड़ा रुख अपनाया है। आयोग ने बॉलीवुड के तीन बड़े सितारों शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को तलब किया है। विज्ञापन में किए गए दावे “दाने-दाने में केसर का दम” को आयोग ने भ्रामक और उपभोक्ता हितों के विपरीत बताया है।

राज्य उपभोक्ता आयोग के नोटिस के अनुसार, यदि एक पाउच की कीमत 5 रुपये है और उसमें वास्तव में केसर मौजूद है, तो यह दावा संदेहास्पद है क्योंकि केसर का मौजूदा बाजार भाव 5 लाख रुपये प्रति किलो से अधिक है। ऐसे में उपभोक्ताओं को गुमराह करने वाले इस विज्ञापन पर कंपनी और ब्रांड एम्बेसडर दोनों को जवाब देना होगा।

इस मामले में अपीलकर्ता ने न केवल विमल पान मसाला के उत्पादन और बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है, बल्कि कंपनी पर 50 लाख रुपये का दंड लगाने की भी अपील की है। इतना ही नहीं, अपील में शामिल बॉलीवुड कलाकारों से मिले राष्ट्रीय पुरस्कार वापस लेने की भी मांग की गई है।

गौरतलब है कि इससे पहले 12 अगस्त को जिला उपभोक्ता आयोग ने इस अर्जी को खारिज कर दिया था। लेकिन अब राज्य उपभोक्ता आयोग ने इस पर गंभीरता दिखाते हुए कंपनी और विज्ञापन करने वाले कलाकारों को नोटिस जारी कर तलब किया है।

यह मामला देशभर में चर्चा का विषय बन गया है क्योंकि पान मसाला जैसे उत्पादों के विज्ञापनों में भ्रामक दावे और सेलिब्रिटी एंडोर्समेंट अक्सर सवालों के घेरे में रहते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि बड़े सितारे अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर उपभोक्ताओं तक ऐसे उत्पादों की पहुंच आसान बनाते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं।

राज्य उपभोक्ता आयोग के इस आदेश से यह संदेश गया है कि केवल कंपनियां ही नहीं, बल्कि उनके विज्ञापनों से जुड़ी हस्तियां भी जवाबदेह होंगी। अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ इस नोटिस पर क्या जवाब देते हैं।

Exit mobile version