नई दिल्ली, । भारत के अग्रणी क्रेडिट कार्ड प्रदाता SBI कार्ड और अग्रणी डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म PhonePe ने आज एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है। इस साझेदारी के तहत दोनों कंपनियों ने दो नए को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड — PhonePe SBI Card Select Black और PhonePe SBI Card Purple — लॉन्च किए हैं। इन कार्ड्स को खासतौर पर भारतीय ग्राहकों की रोजमर्रा की खर्च करने की आदतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है
PhonePe SBI Credit Card के मुख्य लाभ:
PhonePe SBI Card Select Black:
₹1,499 की ज्वाइनिंग फीस पर मिलता है ₹1,500 का ई-गिफ्ट वाउचर
PhonePe और Pincode ऐप पर खर्च करने पर 10% तक वैल्यू बैक रिवॉर्ड प्वाइंट्स के रूप में
अन्य ऑनलाइन खरीदारी पर 5% तक वैल्यू बैक
सभी पात्र खर्चों पर 1% वैल्यू बैक
₹5 लाख सालाना खर्च पर ₹5,000 का ट्रैवल वाउचर और फ्री डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस (प्रति तिमाही 1 बार)
प्रायोरिटी पास के जरिए इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस की सुविधा
1% फ्यूल सरचार्ज माफ
PhonePe SBI Card Purple:
₹499 की ज्वाइनिंग फीस पर मिलता है ₹500 का वेलकम गिफ्ट वाउचर
PhonePe और Pincode ऐप पर खर्च पर 3% तक वैल्यू बैक
अन्य ऑनलाइन खर्चों पर 2% तक वैल्यू बैक
सभी पात्र खर्चों पर 1% वैल्यू बैक
₹3 लाख सालाना खर्च पर ₹3,000 का ट्रैवल वाउचर, फ्यूल सरचार्ज पर 1% छूट
सेफ्टी और पेमेंट नेटवर्क सपोर्ट:
दोनों कार्ड्स RuPay और Visa नेटवर्क पर उपलब्ध हैं।
RuPay कार्ड को UPI से जोड़ा जा सकता है – जिससे लाखों UPI मर्चेंट्स पर सीधा भुगतान संभव।
Visa कार्ड को PhonePe ऐप में टोकनाइजेशन के ज़रिए सुरक्षित किया जा सकता है।
पूरी तरह डिजिटल अनुभव:
PhonePe ऐप के ज़रिए कार्ड के लिए आवेदन, एक्टिवेशन, ट्रांजैक्शन और बिल पेमेंट जैसे सभी कार्य डिजिटली संभव हैं। ग्राहकों के लिए इसे चरणबद्ध तरीके से रोल आउट किया जा रहा है।
नेताओं की राय एसबीआई कार्ड की एमडी एवं सीईओ सलिला पांडे ने कहा कि “PhonePe के साथ यह साझेदारी क्रेडिट कार्ड के उपयोग को देश भर में बढ़ावा देने का एक अहम कदम है। यह कार्ड ग्राहकों को हर ट्रांजैक्शन पर बेहतर सुविधा और रिवार्ड्स प्रदान करेगा।”
PhonePe के सह-संस्थापक और सीईओ समीर निगम ने कहा कि लंबीहमारा उद्देश्य भारत में औपचारिक क्रेडिट सेवाओं को सरल और सुलभ बनाना है। इस कार्ड के माध्यम से हम डिजिटल भुगतान से आगे बढ़कर भारत में समावेशी क्रेडिट इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत कर रहे हैं।”