Business

एसबीआई कार्ड और इंडिगो ने लॉन्च किया इंडिगो एसबीआई कार्ड, मिलेगा हर यात्रा पर शानदार रिवॉर्ड

नई दिल्ली, ।  भारत की सबसे बड़ी क्रेडिट कार्ड कंपनी एसबीआई कार्ड और देश की अग्रणी एयरलाइन इंडिगो ने मिलकर आज इंडिगो एसबीआई कार्ड लॉन्च किया। यह को-ब्रांडेड प्रीमियम क्रेडिट कार्ड दो वेरिएंट्स—इंडिगो एसबीआई कार्ड और इंडिगो एसबीआई कार्ड एलीट—में उपलब्ध होगा। खासतौर पर फ्रीक्वेंट ट्रैवलर्स के लिए डिज़ाइन किए गए इस कार्ड से ग्राहक हर साल 29,000 तक बोनस इंडिगो ब्लूचिप्स अर्जित कर सकते हैं।

ट्रैवल रिवॉर्ड्स और फायदे

ग्राहक इंडिगो के इकोसिस्टम पर किए गए खर्चों पर 7% तक रिवॉर्ड प्राप्त करेंगे। होटल और ट्रैवल बुकिंग पर भी 2–3% तक इंडिगो ब्लूचिप्स मिलेंगे। साथ ही अन्य श्रेणियों में खर्च करने पर 1–2% रिवॉर्ड का लाभ मिलेगा। इंडिगो ब्लूचिप्स केवल पॉइंट्स नहीं बल्कि एक ट्रैवल करेंसी की तरह काम करेंगे, जिन्हें फ्लाइट बुकिंग, सीट अपग्रेड, होटल स्टे और 6E ईट्स जैसी सेवाओं पर रिडीम किया जा सकेगा।

वेलकम और माइलस्टोन बेनिफिट्स

कार्ड एक्टिवेशन पर 5000 तक ब्लूचिप्स।

सालाना ₹2 लाख खर्च पर 2500 ब्लूचिप्स (बेसिक वेरिएंट) और ₹3 लाख खर्च पर 6000 ब्लूचिप्स (एलीट वेरिएंट)।

रिन्यूअल पर भी 2500–5000 ब्लूचिप्स और 6E ईट्स वाउचर।


इसके अलावा, घरेलू एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस दोनों वेरिएंट्स पर मिलेगा, जबकि एलीट कार्डधारकों को अंतरराष्ट्रीय लाउंज एक्सेस और ट्रैवल इंश्योरेंस की अतिरिक्त सुविधा भी दी जाएगी।

लॉन्च पर क्या बोले अधिकारी

एसबीआई कार्ड की एमडी एवं सीईओ सुश्री सलिला पांडे ने कहा कि यह कार्ड बदलती यात्रा जरूरतों को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है, जो ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव और अधिकतम लाभ देगा। वहीं, इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने इसे ग्राहकों के लिए यात्रा को और किफायती और सुविधाजनक बनाने वाला कदम बताया।

कार्ड शुल्क

इंडिगो एसबीआई कार्ड: ₹1,499 (वार्षिक शुल्क + टैक्स)

इंडिगो एसबीआई कार्ड एलीट: ₹4,999 (वार्षिक शुल्क + टैक्स)


ये दोनों कार्ड रुपे और मास्टरकार्ड पेमेंट प्लेटफॉर्म पर कॉन्टैक्टलेस विकल्प में उपलब्ध होंगे।

Related Articles