पीएनबी ने हमारी साझा जिम्मेदारी थीम पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शुरुआत की

नई दिल्ली, ।  देश के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने सत्यनिष्ठा, पारदर्शिता और नैतिक प्रशासन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से “सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी” थीम पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 की शुरुआत की। यह आयोजन बैंक के कॉर्पोरेट कार्यालय, द्वारका (नई दिल्ली) में हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अशोक चंद्र और मुख्य सतर्कता अधिकारी राघवेंद्र कुमार द्वारा सत्यनिष्ठा शपथ दिलाने से हुई। उन्होंने कहा कि सतर्कता केवल एक विभागीय दायित्व नहीं, बल्कि हर कर्मचारी का नैतिक कर्तव्य है।” इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक  बी.पी. महापात्र और डी. सुरेंद्रन ने भी उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए संगठन में ईमानदारी, जवाबदेही और नैतिकता की संस्कृति को और मजबूत करने पर बल दिया।

माननीय केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) के निर्देशानुसार, पीएनबी 27 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 तक देशभर में सतर्कता जागरूकता सप्ताह मना रहा है। इस दौरान बैंक शाखाओं और जोनों में जागरूकता रैलियाँ, संगोष्ठियाँ, और डिजिटल अभियान आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि ग्राहकों और कर्मचारियों दोनों में पारदर्शी कार्य संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके।

Exit mobile version