Business

PNB ने ब्रेल क्रेडिट कार्ड लॉन्च कर मनाया अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस

समावेशी बैंकिंग की दिशा में पंजाब नैशनल बैंक का बड़ा कदम, दिव्यांगजन सशक्तिकरण पर खास फोकस

नई दिल्ली, ।  सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंक पंजाब नैशनल बैंक (PNB) ने अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस 2025 को बड़े उत्साह के साथ मनाया। इस वर्ष की थीम सामाजिक प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए दिव्यांगता-समावेशी समाजों को बढ़ावा के अनुरूप बैंक ने अपने कॉर्पोरेट कार्यालय में कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ कीं, जिनमें सबसे प्रमुख रहा ब्रेल क्रेडिट कार्ड का लॉन्च, जो दृष्टिबाधित ग्राहकों के लिए बैंकिंग को अधिक सहज और सुलभ बनाएगा।

कार्यक्रम में PNB के एमडी एवं सीईओ  अशोक चंद्र, अंतरराष्ट्रीय पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी और पीएचडी स्कॉलर मुन्ना खालिद, तथा मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री राघवेंद्र कुमार सहित वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही।


ब्रेल क्रेडिट कार्ड: दृष्टिबाधित ग्राहकों के लिए नवाचारपूर्ण पहल

PNB का नया ब्रेल क्रेडिट कार्ड बैंकिंग सेवाओं में समावेशिता (Inclusive Banking) को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया ऐतिहासिक कदम है। इसके माध्यम से दृष्टिबाधित ग्राहक अपनी वित्तीय जरूरतों को अधिक स्वतंत्रता और आत्मविश्वास के साथ पूरा कर सकेंगे।

साथ ही बैंक ने

  • 7th Delhi State Games के लिए Deaf Sports Association of Delhi को स्पॉन्सर किया
  • The New Learning Heights Special School & Remedial Centre को CSR सहायता प्रदान की

इन गतिविधियों के माध्यम से PNB ने सामाजिक उत्तरदायित्व और दिव्यांगजन सशक्तिकरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।


हमारी क्षमताएँ ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति : अशोक चंद्र

सभा को संबोधित करते हुए PNB के एमडी एवं सीईओ अशोक चंद्र ने कहा कि दिव्यांगजन अपनी अद्भुत क्षमता और दृढ़ इच्छाशक्ति से हर लक्ष्य हासिल कर सकते हैं। उन्होंने मुन्ना खालिद, नेशनल मार्शल आर्ट्स चैंपियन अक्षय पटेल, और पर्वतारोही अरुणिमा सिन्हा के उदाहरण देते हुए प्रेरक संदेश दिया। उन्होंने घोषणा की कि PNB, 2026 में बहरीन में होने वाली BWF Para Badminton World Championship में मुन्ना खालिद की भागीदारी को प्रायोजित करेगा।


समावेशन मानसिकता और प्रणाली के बदलाव से संभव : राघवेंद्र कुमार

मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री राघवेंद्र कुमार ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस केवल आयोजन नहीं, बल्कि वैश्विक परिवर्तन का आह्वान है। उनके अनुसार जब हम समावेशन में निवेश करते हैं, तो लाभ केवल दिव्यांगजनों को नहीं, बल्कि पूरे संगठन को मिलता है। समावेशी कार्यस्थल अधिक नवाचारी और उत्पादक होते हैं।


PNB वॉरियर्स का सम्मान

इस अवसर पर बैंक ने अपने सक्षम व समर्पित दिव्यांग कर्मचारियों PNB Warriors को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया।


समावेशी समाज निर्माण के मिशन को आगे बढ़ाता PNB

ब्रेल क्रेडिट कार्ड लॉन्च, CSR कार्यक्रमों, और कर्मचारी-अनुकूल नीतियों के साथ, PNB ने यह संदेश दिया कि उसका लक्ष्य ऐसा समाज बनाना है जहाँ हर व्यक्ति को समान अवसर, सम्मान और सशक्तिकरण प्राप्त हो।

Related Articles