निसान ने दी ग्राहकों को बड़ी राहत: नई मैग्नाइट के दाम घटे, अब टॉप वैरिएंट्स तक आसान पहुंच

गुरुग्राम, । ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए त्योहारी सीजन से पहले निसान मोटर इंडिया ने ग्राहकों को बड़ा तोहफ़ा दिया है। कंपनी ने जीएसटी दरों में कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने की घोषणा की है। इसके चलते नई निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) के सभी वैरिएंट्स की कीमतों में कमी आई है, जिससे यह एसयूवी और अधिक किफायती हो गई है।

अब निसान मैग्नाइट विसिया एमटी (Visia MT) की कीमत 6 लाख रुपये से भी कम हो गई है। वहीं एन-कनेक्टा सीवीटी (N-Connecta CVT) और कुरो सीवीटी (Kuro CVT) वैरिएंट अब 10 लाख रुपये से कम में उपलब्ध होंगे। सबसे बड़ी राहत टॉप वैरिएंट्स को मिली है – सीवीटी टेक्ना (CVT Techna) और सीवीटी टेक्ना+ (CVT Techna+) की कीमतों में क्रमशः 97,300 रुपये और 1,00,400 रुपये तक की गिरावट हुई है।

ग्राहकों की मांग को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने सीएनजी रेट्रोफिटमेंट किट की कीमत भी घटाकर अब मात्र 71,999 रुपये कर दी है। यह किट 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल वैरिएंट के लिए उपलब्ध होगी और इसके साथ 3 लाख किमी/1 साल की वारंटी भी दी जा रही है।

निसान मोटर इंडिया के एमडी सौरभ वत्स ने कहा, “जीएसटी दरों में कटौती ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को सही समय पर मिला प्रोत्साहन है। निसान में हम ग्राहकों को इसका पूरा लाभ देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इससे त्योहारी सीजन में बाजार को नई ताकत मिलेगी।”

22 सितंबर 2025 (नवरात्र का पहला दिन) से डिलीवरी पर नई कीमतें लागू होंगी, जबकि ग्राहक अभी से देशभर के निसान डीलरशिप पर बुकिंग कर सकते हैं।

सुरक्षा की दृष्टि से नई निसान मैग्नाइट पहले से ही चर्चा में है। इसे जीएनसीएपी की 5-स्टार रेटिंग मिली है और सभी वैरिएंट्स में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसके अलावा कंपनी ने पहली बार 10 साल का एक्सटेंडेड वारंटी प्लान भी पेश किया है।

स्टाइल और पर्सनलाइजेशन के लिए कंपनी ने मैग्नाइट कुरो स्पेशल एडिशन भी लॉन्च किया है, जो जापानी डिजाइन से प्रेरित है। साथ ही नए मेटलिक ग्रे कलर का विकल्प भी ग्राहकों को उपलब्ध कराया गया है।

नई कीमतों, दमदार सुरक्षा फीचर्स और आकर्षक डिजाइन के चलते निसान मैग्नाइट कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ग्राहकों की पसंद बनने की ओर और तेजी से बढ़ रही है।

Exit mobile version