Business

एमजी विंडसर ने रचा रिकॉर्ड: 400 दिनों में 50,000 यूनिट्स की बिक्री पूरी

भारत की पहली इलेक्ट्रिक कार जो हर घंटे बिकी 5 यूनिट EV सेगमेंट में नया इतिहास

गुरुग्राम । जेएसडब्लू एमजी मोटर इंडिया ने इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में बड़ा मील का पत्थर हासिल करते हुए घोषणा की है कि केवल 400 दिनों में एमजी विंडसर ईवी की 50,000 यूनिट्स की बिक्री पूरी हो चुकी है। यह उपलब्धि एमजी विंडसर को भारत की पहली इलेक्ट्रिक कार बनाती है, जिसने इतने कम समय में यह बिक्री रिकॉर्ड कायम किया है। हर घंटे औसतन 5 यूनिट्स बिकने का यह आंकड़ा भारत के EV उद्योग में अभूतपूर्व माना जा रहा है। कंपनी का कहना है कि एमजी विंडसर की लोकप्रियता सिर्फ बड़े शहरों तक सीमित नहीं है, बल्कि नॉन–मेट्रो बाजारों में भी इसकी बिक्री तेज़ी से बढ़ी है। इससे स्पष्ट है कि भारत भर के ग्राहक सस्टेनेबल, इनोवेटिव और आधुनिक मोबिलिटी समाधान अपनाने की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं।

कंपनी के एमडी का बयान : EV क्रांति को मिला ग्राहक का समर्थन

जेएसडब्लू एमजी मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर अनुराग महरोत्रा ने कहा कि हमने विंडसर ईवी को एक व्यवहारिक, स्टाइलिश और मूल्य-संचालित इलेक्ट्रिक मोबिलिटी समाधान के रूप में पेश किया था। 50,000 यूनिट्स की रिकॉर्ड-ब्रेकिंग बिक्री भारत में EV अपनाने की रफ्तार और ग्राहकों के विश्वास का प्रमाण है। यह उपलब्धि हमें नए ऊर्जा वाहनों के क्षेत्र में और अधिक नवाचार करने का उत्साह देती है।

एमजी विंडसर Inspire Edition नए फीचर्स के साथ लॉन्च

हाल ही में कंपनी ने MG Windsor Inspire Edition भी लॉन्च किया, जिसका अनावरण केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किया। एमजी विंडसर भारत की पहली इंटेलिजेंट CUV है, जिसने अपने फ्यूचरिस्टिक एयरोग्लाइड डिज़ाइन और एडवांस टेक्नोलॉजी से EV बाज़ार में नई हलचल मचाई है।

फीचर्स: पावर, कम्फर्ट और टेक्नोलॉजी का मजबूत कॉम्बिनेशन

शुरुआती कीमत: 9.99 लाख रुपए+ 3.9/किमी (Battery-as-a-Service मॉडल),
100 kW (136 PS) की पावर और 200 Nm का टॉर्क, एयरो-लाउंज रिक्लाइनिंग सीट्स (135° तक), 15.6 इंच का ग्रैंडव्यू टच डिस्प्ले, सेडान का कम्फर्ट + SUV की बहुउपयोगिता।  एमजी विंडसर की सफलता ने भारत में EV सेगमेंट के बढ़ते भविष्य और ग्राहक विश्वास की नई परिभाषा लिख दी है।

Related Articles