Business

टीजीएस-2026 के लिए मध्यप्रदेश सरकार और टाई राजस्थान में समझौता

एमपी के स्टार्टअप और इनोवेटर्स को मिलेगा वैश्विक मंच, सरकार ने दिए पूरे सहयोग के संकेत

भोपाल/जयपुर। 4 से 6 जनवरी 2026 तक जयपुर में होने वाले ग्लोबल टाई समिट के लिए मध्यप्रदेश सरकार और टाई राजस्थान के बीच महत्त्वपूर्ण समझौता हुआ है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय दुबे और टाई राजस्थान की प्रेसिडेंट डॉ. शीनू झंवर ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए। इस एमओयू से मध्यप्रदेश के स्टार्टअप और इनोवेटर्स को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने आइडिया और प्रोजेक्ट प्रस्तुत करने का बड़ा अवसर मिलेगा।

मध्यप्रदेश सरकार ने जताया पूरा सहयोग

एमपी सरकार की ओर से संबोधित करते हुए एसीएस संजय दुबे ने कहा कि टाई ग्लोबल समिट-2026 प्रदेश के युवाओं, प्रतिभाओं और स्टार्टअप इकोसिस्टम को नई दिशा देगा। उन्होंने बताया कि सरकार पहले से ही स्टार्टअप प्रमोशन के लिए कई योजनाएं लागू कर चुकी है, और यह साझेदारी इन प्रयासों को और मजबूत करेगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मध्यप्रदेश के इनोवेटर्स और स्टार्टअप को टीजीएस-2026 का पूरा लाभ दिलाने के लिए सरकार और प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा।

टाई ग्लोबल समिट, इनोवेशन का बड़ा मंच

टीजीएस-2026 के संयोजक महावीर प्रसाद शर्मा ने कहा कि एमपी सरकार और टाई राजस्थान के इस समझौते से दोनों राज्यों के इनोवेटर्स, निवेशकों और स्टार्टअप को वैश्विक मंच मिलेगा। उन्होंने बताया कि यह साझेदारी विशेष तौर पर मध्यप्रदेश के टियर-2 और टियर-3 शहरों के स्टार्टअप के लिए नए अवसर पैदा करेगी और निवेश को आकर्षित करेगी।

देशभर के युवाओं के लिए बनेगा मील का पत्थर :डॉ. शीनू

टाई राजस्थान की प्रेसिडेंट डॉ. शीनू झंवर ने कहा कि टाई ग्लोबल समिट-2026 की तैयारियाँ तेजी से आगे बढ़ रही हैं। यह आयोजन देशभर के युवाओं को अपने आइडिया, इनोवेशन और तकनीकी क्षमताओं को दुनिया के सामने रखने का सुनहरा अवसर देगा। उन्होंने कहा कि टीजीएस-2026 उद्योगपतियों, निवेशकों, एक्सपर्ट्स और इनोवेटर्स को एक साझा वैश्विक मंच पर जोड़ने वाला ऐतिहासिक आयोजन होगा।

स्टार्टअप इकोसिस्टम को मिलेगा नई ऊंचाइयों का अवसर

इस समझौते से मध्यप्रदेश के उभरते स्टार्टअप, टेक इनोवेटर्स और युवा उद्यमियों को ग्लोबल नॉलेज शेयरिंग, फंडिंग, नेटवर्किंग और बिज़नेस एक्सपैंशन के बेहतरीन अवसर मिलेंगे। टीजीएस-2026 प्रदेश के तकनीकी और उद्यमिता परिदृश्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

Related Articles