Business

हरमनप्रीत कौर बनीं पीएनबी की नई ब्रांड एंबेसडर, बैंकिंग ऑन चैंपियंस थीम के तहत लॉन्च हुए नए वित्तीय उत्पाद

पंजाब नैशनल बैंक (PNB) ने अपनी ब्रांड परिवर्तन यात्रा को नई दिशा देते हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान और विश्व कप विजेता हरमनप्रीत कौर को बैंक की पहली महिला ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। नई दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह में ‘Banking on Champions’ थीम के तहत कई प्रमुख वित्तीय उत्पाद भी लॉन्च किए गए। यह साझेदारी पीएनबी की ब्रांड रणनीति में एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायी कदम मानी जा रही है।

ऐतिहासिक घोषणा, हरमनप्रीत बनीं पीएनबी की पहली महिला ब्रांड एंबेसडर

नई दिल्ली स्थित पीएनबी कॉर्पोरेट कार्यालय में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि एम. नागराजू (सचिव, वित्तीय सेवा विभाग), पीएनबी के एमडी एवं सीईओ अशोक चंद्र, बैंक के कार्यपालक निदेशकगण, वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
हरमनप्रीत ने ब्रांड एंबेसडर के रूप में अपना पहला आधिकारिक कार्य करते हुए बैंक के चार नए वित्तीय उत्पादों का शुभारंभ किया, PNB रूपे मेटल क्रेडिट कार्ड “लग्जरा”, PNB One 2.0 मोबाइल ऐप, दिजी सूर्य घर (रूफटॉप सौर वित्त योजना), IIBX ऑनबोर्डिंग (सोना बुलियन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म)

हरमनप्रीत कौर ने साझा किया अपना भावनात्मक जुड़ाव

हरमनप्रीत कौर ने कहा कि उनका पहला बैंक खाता पीएनबी मोगा शाखा में था और पीएनबी परिवार से जुड़ना उनके लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा कि पीएनबी ने हमेशा महिलाओं और युवाओं को आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में प्रेरित किया है।
उन्होंने “लग्जरा” कार्ड की पहली ग्राहक बनकर अपना अनुभव साझा किया।

पीएनबी नेतृत्व का विश्वास,  एक नई ऊर्जा

पीएनबी के एमडी एवं सीईओ अशोक चंद्र ने कहा कि हरमनप्रीत का नेतृत्व और संघर्ष बैंक के संकल्पों को दर्शाता है। उन्होंने नए मेटल क्रेडिट कार्ड को प्रीमियम ग्राहकों के लिए एक अनूठा अनुभव बताया।

लग्जरा कार्ड,  प्रीमियम ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर्स

40,000 वेलकम रिवॉर्ड पॉइंट, 10,000 माइलस्टोन रिवॉर्ड, ITC Hotels में 2+1 complimentary night, Selected ITC restaurants में 1+1 dining offer, Hyatt, Marriott, Hilton आदि ब्रांड्स के साथ Hotelux Elite Plus लाभ

डिजिटल व नवाचार यात्रा को मिला नया आयाम

PNB One 2.0 और डिजी सूर्य घर लॉन्च के साथ पीएनबी ने “डिजिटल-फर्स्ट” बैंकिंग की दिशा में बड़ी छलांग लगाई है। समारोह में युवा महिला क्रिकेटरों को हरमनप्रीत द्वारा ऑटोग्राफ वाली पीएनबी क्रिकेट किट भी भेंट की गई।

Related Articles