भारत के FAST टीवी इकोसिस्टम में प्रीमियम किड्स और फैमिली एंटरटेनमेंट का नया अध्याय
नई दिल्ली, । भारत के अग्रणी एनिमेशन स्टूडियो ग्रीन गोल्ड एनिमेशन ने आज अपने पहले समर्पित फ्री एड-सपोर्टेड स्ट्रीमिंग टेलीविज़न (FAST) चैनल ‘ग्रीन गोल्ड टीवी’ के लॉन्च की घोषणा कर दी है। यह 24×7 चैनल अब देशभर के प्रमुख कनेक्टेड टीवी और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स, TCL, Airtel Xstream, RunnTV, YuppTV और Cloud TV पर उपलब्ध है। जल्द ही और भी वितरण साझेदार जुड़ने की योजना है, जिससे चैनल की पहुंच और मजबूत होगी।
FAST टीवी इकोसिस्टम में भारत का पहला प्रमुख एनिमेशन स्टूडियो
इस लॉन्च के साथ ग्रीन गोल्ड एनिमेशन उन शुरुआती भारतीय स्टूडियोज़ में शामिल हो गया है, जिन्होंने तेजी से उभर रहे FAST टीवी फॉर्मेट में कदम रखा है। यह फॉर्मेट दर्शकों की बदलती टीवी देखने की आदतों के अनुरूप विकसित हुआ है, जहां परिवार इंटरनेट के माध्यम से चैनल जैसी लीनियर स्ट्रीमिंग को मुफ्त में देख पाते हैं। ग्रीन गोल्ड टीवी पर बच्चों और परिवारों के लिए हिंदी में फुल एपिसोड्स, क्यूरेटेड एनिमेटेड मूवीज़ और लोकप्रिय इंडियन एनिमेशन का विशाल संग्रह उपलब्ध होगा। चैनल पर ग्रीन गोल्ड के सर्वोच्च पसंदीदा टाइटल्स सुपर भीम, माइटी राजू, चोर पुलिस, कृष्णा बलराम, लव कुश्ह, महा गणेशा और विक्रम बेताल पूरी तरह मुफ्त दिखाई जाएंगे।
FAST चैनल्स की बढ़ती ताकत: भारत में बड़ा डिजिटल अवसर
दुनिया में FAST श्रेणी तेजी से लोकप्रिय हो रही है और अब भारतीय दर्शकों के बीच भी इसकी मांग तेज़ी से बढ़ रही है। इंडस्ट्री रिपोर्ट्स कहती हैं कि आने वाले वर्षों में भारत में कनेक्टेड टीवी उपयोगकर्ताओं की संख्या 15 करोड़ से अधिक हो सकती है। ऐसे में कंटेंट क्रिएटर्स और विज्ञापनदाताओं के लिए राजस्व और पहुंच दोनों के नए अवसर खुल रहे हैं। सब्सक्रिप्शन-आधारित OTT प्लेटफॉर्म्स के विपरीत, FAST टीवी का अनुभव बिल्कुल पारंपरिक टीवी जैसा होता है, लेकिन मुफ्त और इंटरनेट आधारित।
रिच लाइब्रेरी और हाई-क्वालिटी व्यूइंग एक्सपीरियंस
ग्रीन गोल्ड टीवी का कंटेंट यूट्यूब से अलग एक विशेष फीड पर चलेगा, जिसमें 22 मिनट के एपिसोडिक शो, 60 मिनट की फुल-लेंथ मूवीज़, क्यूरेटेड फैमिली एंटरटेनमेंट, नॉन-स्टॉप स्ट्रीमिंग अनुभव। दिसंबर लॉन्च के साथ चैनल छह प्रमुख IPs से शुरुआत करेगा और भविष्य में नई ओरिजिनल सीरीज़ और IPs जोड़कर अपनी लाइब्रेरी को लगातार विस्तारित करेगा।
रजिव चिलका ने कही बड़ी बात
ग्रीन गोल्ड एनिमेशन के संस्थापक और सीईओ रजिव चिलका ने कहा कि FAST चैनल्स टीवी देखने के अनुभव को नए स्वरूप में ढाल रहे हैं। हम इस बदलाव को अपनाने वाले भारत के शुरुआती स्टूडियोज़ में शामिल होकर बेहद उत्साहित हैं। ग्रीन गोल्ड टीवी के ज़रिए हम भारतीय कहानियों की अपनी समृद्ध लाइब्रेरी को देशभर के लाखों परिवारों तक पूरी तरह मुफ्त और आधुनिक फॉर्मेट में पहुंचा रहे हैं।
ग्रीन गोल्ड एनिमेशन: भारत का अग्रणी एनिमेशन ब्रांड
2001 में स्थापित ग्रीन गोल्ड एनिमेशन छोटा भीम और माइटी राजू जैसे भारतीय घरों के सबसे लोकप्रिय एनिमेशन कैरेक्टर्स का निर्माता रहा है। कंपनी अब मूवी प्रोडक्शन, डिजिटल कंटेंट (ऐप्स, गेम्स), मर्चेंडाइजिंग एवं ब्रांडेड स्टोर्स, अंतरराष्ट्रीय वितरण, जैसे क्षेत्रों तक विस्तृत हो चुकी है।
ग्रीन गोल्ड एनिमेशन ने लॉन्च किया ‘ग्रीन गोल्ड टीवी’
