फंड्सइंडिया ने ऋषभ गर्ग को CEO – डिजिटल नियुक्त किया, रिटेल निवेश के अगले चरण का करेंगे नेतृत्व

डिजिटल (B2C) बिज़नेस को मज़बूत करने की दिशा में फंड्सइंडिया का बड़ा कदम
बेंगलुरु, भारत। भारत के अग्रणी डिजिटल निवेश प्लेटफ़ॉर्म्स में शामिल फंड्सइंडिया (FundsIndia) ने ऋषभ गर्ग को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी – डिजिटल (B2C बिज़नेस) नियुक्त करने की घोषणा की है। यह नियुक्ति कंपनी के रिटेल निवेश कारोबार को सुदृढ़ करने और उसके विस्तार को तेज़ करने की रणनीति का अहम हिस्सा मानी जा रही है। अपने नए दायित्व में ऋषभ गर्ग फंड्सइंडिया की रिटेल बिज़नेस रणनीति, उत्पाद नवाचार, ग्राहक अनुभव और विकास पहलों का नेतृत्व करेंगे। कंपनी तकनीक-आधारित और शोध-समर्थित समाधानों के ज़रिए देशभर के लाखों भारतीय परिवारों के लिए निवेश को सरल और सुलभ बनाने के अपने मिशन को आगे बढ़ाती रहेगी।
तीन प्रमुख वर्टिकल्स में संचालित होती है फंड्सइंडिया की नेतृत्व संरचना
फंड्सइंडिया की एकीकृत नेतृत्व व्यवस्था के तहत कंपनी तीन प्रमुख व्यावसायिक वर्टिकल्स के माध्यम से कार्य करती है, डिजिटल (B2C) बिज़नेस – ऋषभ गर्ग (CEO – डिजिटल), B2B (पार्टनर्स) वर्टिकल – मनीष गाधवी (CEO – पार्टनर्स), प्राइवेट वेल्थ वर्टिकल – श्रीनिवास मेंडु (CEO – प्राइवेट वेल्थ), तीनों CEO, फंड्सइंडिया के ग्रुप CEO अक्षय सप्रू को रिपोर्ट करते हैं और संगठन के विस्तार, प्रभावी क्रियान्वयन तथा दीर्घकालिक विकास के लिए आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हैं।
डिजिटल फाइनेंस में 10+ वर्षों का अनुभव
ऋषभ गर्ग के पास डिजिटल फाइनेंस और कंज़्यूमर इंटरनेट बिज़नेस में दस वर्षों से अधिक का अनुभव है। उच्च प्रभाव वाले रिटेल प्लेटफ़ॉर्म्स के निर्माण और उनके स्केल-अप में उनकी विशेषज्ञता, फंड्सइंडिया के रिटेल ग्रोथ एजेंडा को नई गति देने वाली मानी जा रही है।वे IIT दिल्ली और इंडियन स्कूल ऑफ़ बिज़नेस (ISB) के पूर्व छात्र हैं। हाल ही में, वे पॉलिसीबाजार में टर्म इंश्योरेंस के प्रमुख के रूप में कार्यरत थे, जहाँ उन्होंने ग्रोथ, ग्राहक सहभागिता और उत्पाद व वितरण रणनीतियों का नेतृत्व किया। इससे पहले भी वे डिजिटल इंश्योरेंस, तकनीक-संचालित ग्राहक यात्राओं और बड़े पैमाने पर उत्पाद निष्पादन से जुड़ी कई अहम पहलों का नेतृत्व कर चुके हैं।
ऋषभ गर्ग का बयान
नई भूमिका पर प्रतिक्रिया देते हुए ऋषभ गर्ग ने कहा किनफंड्सइंडिया से जुड़ना मेरे लिए बेहद उत्साहजनक है, खासकर ऐसे समय में जब भारतीय बाज़ारों में रिटेल निवेश तेजी से बढ़ रहा है और परिपक्व हो रहा है। मैं कंपनी की रिसर्च, भरोसे और टेक्नोलॉजी की मज़बूत नींव पर काम करते हुए एक उच्च प्रदर्शन करने वाली टीम के साथ निवेश को सरल बनाने, ग्राहक अनुभव को बेहतर करने और लाखों भारतीयों को दीर्घकालिक संपत्ति निर्माण में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हूँ।
रिटेल ग्रोथ पर रहेगा मुख्य फोकस
फंड्सइंडिया में ऋषभ गर्ग का मुख्य फोकस डिजिटल क्षमताओं को मज़बूत करना, उत्पाद यात्राओं (Product Journeys) को बेहतर बनाना, उच्च प्रदर्शन करने वाली टीमों का निर्माण, रिटेल निवेशकों के लिए दीर्घकालिक मूल्य सृजन पर रहेगा।
यह नियुक्ति फंड्सइंडिया के उस संकल्प को और मज़बूती देती है, जिसके तहत कंपनी भारतीय निवेशकों को सशक्त बनाने और निवेश को सरल बनाने के लक्ष्य पर लगातार काम कर रही है।



