युवा नेता दीपक गुर्जर ने बैरसिया तहसील में निकाली भव्य तिरंगा रैली

भोपाल । भोपाल जिले की बैरसिया तहसील में प्राचीन देव महाराज मंदिर बरखेड़ी से भोपाल जिला पंचायत अध्यक्ष रामकुवर नौरंग सिंह गुर्जर के बेटे युवा नेता दीपक गुर्जर के नेतृत्व में 12 सौ से अधिक दोपहिया वाहनों के साथ ग्रामीण युवाओं ने भव्य तिरंगा रैली निकाली। देव महाराज मंदिर बरखेड़ी में भोपाल जिला पंचायत अध्यक्ष ने झंडी दिखाकर बाइक रैली को रवाना किया। बाइक रैली बैरसिया तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राम कल्याणपुर, भैसाना, पातालपुरी, कोलू खेड़ी, खांडेली, डायन, अंजलि आश्रम, खेजड़ा कल्याण, बरखेड़ा होते हुए नजीराबाद में समापन हुआ। रैली का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में आजादी के अमृत उत्सव को धूमधाम से मनाते हुए ग्रामीण क्षेत्र तिरंगे और भारत माता की जय कारों से गूंज उठा रैली का जगह-जगह ग्रामीणों ने मंच बनाकर पुष्प वर्षा कर स्वागत की है। इस अवसर पर युवाओं के साथ ग्रामीण क्षेत्र एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।