Featured

फटाखे फोड़ने के विवाद में युवक पर तलवार से हमला

भोपाल । कमला नगर थाना इलाके में बम फोड़ने को लेकर हुए विवाद के दौरान चार बदमाशों ने एक युवक पर तलवार से कातिलाना हमला कर दिया।

घटना में युवक को सिर में घातक चोंटें आई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला कायम कर दो आरोपियों को दबोच लिया है। पुलिस के अनुसार राहुल नगर, कमला नगर में रहने वाला 26 वर्षीय राजकुमार पिता छोटेलाल नारियल पानी की दुकान लगाता है। दीवाली के दिन वह फटाखे फोड़ रहा था, जिसे लेकर इलाके में ही रहने वाले पवन, दीपू, सुमित और सतीश नामक युवको से उसका पटाखे जलाने की बात को लेकर विवाद हो गया था। झगड़े के दौरान आरोपी उसके साथ गाली गलौच करते हुए हाथापाई पर उतर आये। उस समय मौकै पर मौजूद आस पड़ोस के लोगो ने बीच-बचाव कर दोनो को अलग-अलग कर दिया। अगले दिन दोपहर के समय बदला लेने की नियत से आरोपियों ने राजकुमार को उसके घर के पास ही रोक लिया और दीवाली पर हुए विवाद को लेकर गालीगलोज करने लगे। राजकुमार ने जब गालियां देने का विरोध किया तब बदमाशो ने उसके साथ मारपीट करनी शुरु कर दी। इसी बीच आरोपियो ने राजकुमार पर तलवार से वार कर दिया। तलवार सिर में लगने से राजकुमार के सिर में घातक चोट आई और खून निकलने लगा। बाद में उसे इलाज के लिये हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहॉ उसका इलाज चल रहा है। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल के बयान के आधार पर आरोपी पवन, दीपू सुमित और सतीश के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला कायम कर पवन और सुमित को गिरफ्तार कर लिया वहीं सतीश और दीपू की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button