Featured
कार से स्टंट करने वाले युवक गिरफ्तार, पुलिस टीम को किया जाएगा पुरस्कृत
भोपाल । नगरीय पुलिस उपायुक्त यातायात पद्मविलोचन शुक्ल एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में 12 सितंबर 2023 को मंडीदीप – अब्दुल्लागंज रोड पर ग्राम सराकिया ब्रिज पर कार के स्टंट का वीडियों वायरल हुआ जिसकी खोज पुलिस द्वारा की जा रही थी। जिनकी मण्डीदीप में होने की सूचना मिलने पर आज रविवार 17 सितंबर 2023 को थाना यातायात में पदस्थ सूबेदार महेश जगदेव एवं प्र. आर- 3070 संदीप दुबे को MP04EA3262 के साथ स्टंट करने वाले चेतन डागे पिता कैलाश डागे उम्र 25 वर्ष, रितिक कुशवाह पिता सुरेश कुशवाह उम्र 22 वर्ष एंव शशांक गोस्वामी पिता प्रीतमपुरी गोस्वामी उम्र 24 वर्ष निवासी मण्डीदीप को अग्रीम वैधानिक कार्यवाही के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह थाना सतलापुर जिला रायसेन को सुपुर्द किया गया। उपायुक्त द्वारा टीम को पुरस्कृत किया जावेगा।