Featured

रिश्तेदार युवक ने स्कूली छात्रा से किया दुष्कर्म

भोपाल । मिसरोद थाना इलाके में ग्याहरवीं में पढ़ने वाली 15 साल की स्कूली छात्रा के साथ दूर के रिश्तेदार युवक द्वारा दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इलाके में रहने वाली नाबालिग ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा है। उसकी मां ने दूसरी शादी की है। बीते जून महीने में छात्रा अपनी मां के साथ दूर की रिश्तेदार महिला के घर गई थी, यही उसकी पहचान निजी कंपनी में मैनेजर के पद पर करने वाले आरोपी विमलेश कीर से हो गई थी। अक्सर मिलने के चलते जल्द ही उनकी पहचान दोस्ती में बदल गई। आरोप है की जून महीने में विमलेश छात्रा से मिलने उसके स्कूल पहुंचा और उसे घुमाने के लिये होशंगाबाद रोड स्थित एक मॉल ले गया। मॉल में घुमाने के बाद विमलेश छात्रा को उसके घर छोड़ने के बजाए एक कॉलोनी में रहने वाले अपने दोस्त के घर ले गया। और वहां छात्रा को धमकाते हुए जर्बदस्ती उसके साथ दुष्कर्म कर डाला। बाद में आरोपी ने घटना के बारे में किसी को भी बताने पर उसे धमकी देते हुए छोड़ दिया। आरोपी की धमकी और परिवार की बदनामी के डर से छात्रा खामोश रही, उसकी खामोशी का फायदा उठाते हुए आरोपी ने उसके साथ दो-तीन बार और शारीरिक सबंध बनाये। किशोरी आरोपी की हरकत को लेकर मानसिक तनाव मे रह रही थी, इसी दौरान बीते दिनो छात्रा की मां ने किसी बात पर उसे जमकर फटकार लगा दी। मॉ की डॉट से नाराज होकर किशोरी अन्य रिश्तेदार महिला के घर रहने चली गई। मॉ चाहती थी कि बेटी उसी के पास आकर रहे, परिचित महिला ने भी छात्रा को घर जाने के लिये समझाया लेकिन वह मॉ के पास वापस जाने को राजी नहीं हुई। इसके बाद महिला ने पूलिस से सर्पकं किया। इसपर गौरवी संस्था की महिला प्रतिनिधियों ने छात्रा की काउंसलिंग की तब छात्रा ने अपने साथ हुई ज्यादती की बात बता दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी विमलेश कीर के खिलाफ पॉक्सो व बलात्कार सहित अन्य धाराओं में मामला कायम कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।

Related Articles

Back to top button