Featured

युवक फांसी पर झूला, हुई मौत

भोपाल । निशातपुरा थाना इलाके में रहने वाले एक युवक ने बीती रात अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। हादसे के समय युवक की मां किचन में काम कर रही थी, जिन्हें हादसे की जानकारी काफी देर बाद लगी। थाना पुलिस ने बताया कि 22 वर्षीय पंकज जैन पिता आनंद जैन इलाके में स्थित देशवाली कॉलोनी निशातपुरा में अपनी मां और भाई के साथ किराए के मकान में रहता था। पंकज और उसका छोटा भाई कपड़े की दुकान में काम करते थे, जबकि उनकी मां घरेलू महिला है। परिवार वालो ने पुलिस को बताया कि पंकज बीते करीब दो महीने से काम पर नहीं जा रहा था, इस दौरान उसे शराब पीने की लत लग गई थी। बीते देर शाम मां किचन में काम कर रही थी, जबकि छोटा बेटा अपने काम पर गया था। रात करीब 9 बजे पंकज ने घर के पीछे के बरामदे में जाकर। थोड़ी देर बाद जब मॉ किचन से बाहर आई तब उसने बेटे पंकज को फांसी के फंदे पर लटके देखा। मां ने शोर मचाकर पड़ोसियों को मदद के लिये बुलाया और उसे फंदे से उतारकर इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचाया। वहां डॉक्टर ने शुरुआती चेकअप के बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया। हॉस्पिटल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया है। जॉच टीम ने बताया कि फिलहाल मौके से कोई सुसाइड नोट या अन्य ऐसा सुराग नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या का कारण पता चल सके। पुलिस आगे की जॉच कर रही है।

Related Articles

Back to top button